रायपुर : नगर निगम में मेयर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट पेश कर दिया है। शहर के चार जगहों पर 4 नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। इनमें उद्योग भवन, राजेन्द्र नगर, सरोना, तेलीबांधा चौक शामिल है. वहीं 3 जगहों पर वर्किंग विमेंस हॉस्टल और विमेन रेस्ट रूम बनाए जाएंगे, जिसमें सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम भी होंगे. बच्चों के लिए प्ले जोन, युवाओं के लिए लाइब्रेरी का ऐलान किया गया है..
पब्लिक प्लेस पर महिला सुरक्षा के तहत सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए 20 लाख का प्रावधान है स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण मिलेगा. वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा. साथ ही मार्केट डेवलपमेंट प्लान के तहत बाजारों को विकसित किया जाएगा. मेयर पीले रंग की मखमली फाइल में बजट लेकर निगम कार्यालय पहुंची थीं. फाइल में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो छपी है..
मेयर बोलीं- बेटी अब बेबस नहीं..
मेयर मीनल ने अभिभाषण से पहले ये लाइनें पढ़ीं ।
" बेटी अब बेबस नहीं, कहानी नई लिख रही है,
हाथों में कलम लिए, शहर की तकदीर गढ़ रही है।
रायपुर की गलियों से चलकर, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ी, वही बेटी, अब शहर की एक नई पहचान लिख रही है
मेयर ने 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट पेश किया।
इस बार के बजट पिछले साल की तुलना में करीब 400 करोड़ रुपए की कटौती की गई है।
4 फ्लाई ओवर का ऐलान
उद्योग भवन, राजेन्द्र नगर, सरोना, तेलीबांधा चौक पर फ्लाई ओवर का ऐलान।
18 प्रमुख चौक-चौराहों को विकसित किया जाएगा।
पार्किंग स्थलों पर स्वचलित पार्किंग की सुविधा होगी।
शहर को धूल मुक्त करने डामरीकरण, वृक्षारोपण की जाएगी।
दिव्यांगों के लिए क्या खास?
दिव्यांगों के लिए 10 करोड़ की लागत से दिव्यांग पार्क बनेंगे।
दिव्यांग फ्रेंडली भवन और टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। 10 करोड़ का प्रावधान।
व्यापार के क्षेत्र में क्या खास?
रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल आर्केड कॉमर्शियल हब और ट्रेड टॉवर तैयार किए जाएंगे
इससे युवा उद्यमियों को रोजगार के साथ ही स्टार्ट-अप गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। 219 करोड़ का प्रावधान
रोजगार के क्षेत्र में क्या खास?
जोन कार्यालय क्षेत्र में चौपाटी का निर्माण किया जाएगा।
छोटे व्यापारियों/फुटकर कारोबारियों को व्यापार के लिए जगह मिलेगी।
इनोवेशन सेंटर बनाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है।
युवाओं के लिए क्या खास?
युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल तैयार किए जाएंगे।
नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में हाईटेक लाइब्रेरी बनेंगे।
नगर निगम में बच्चों के लिए प्ले जोन तैयार किए जाएंगे
बजट में महिलाओं के लिए क्या खास?
रायपुर में तीन जगहों पर वर्किंग विमेंस हॉस्टल बनेगा।
पब्लिक प्लेस पर विमेंन रेस्ट रूम भी बनेंगे। जिसमें सैनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम भी होंगे।
सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा के तहत सर्विलेंस कैमरे लगेंगे। 20 लाख का प्रावधान किया गया है।
निगम क्षेत्र में महिला टॉयलेट में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे। 25 लाख का प्रावधान है।
महिला स्वावलंबन और रोजगार के लिए राज्य शासन द्वारा 10 करोड़ की राशि दी गई है। इस राशि से गारमेंट फैक्टरी का संचालन किया जाएगा। जिससे स्थानीय महिलाओं और युवाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक समृद्धि प्रदान की जाएगी।
स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनके परिवार के सदस्यों को शासन के अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा।
वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा। साथ ही मार्केट डेवलपमेंट प्लान के तहत बाजारों को विकसित किया जाएगा।
तृतीय लिंग के समूहों को चिन्हांकित कर उनको / उनके रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें और आर्थिक/सामाजिक रूप से सशक्त बन सके।
पिछला कार्यकाल सपनों के नाम रहा- मीनल
मेयर ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल वार्षिक 1901 करोड़ 31 लाख 93 हजार का बजट था, केवल 819 करोड़ 19 लाख 30 हजार का खर्च किया गया।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल वार्षिक 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार का बजट था, इसमें केवल 889 करोड़ 66 लाख 87 हजार का व्यय किया गया।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल वार्षिक 1475 करोड़ 15 लाख 23 हजार रूपए बजट था, इसमें केवल 980 करोड़ 58 लाख 90 हजार का व्यय किया गया।
