CHHATTISGARH

Nagar Nigam Budget 2025 महापौर मीनल चौबे पेश करेंगी बजट 15 साल बाद होंगे ये बड़े बदलाव…

रायपुर : नगर निगम का बजट 28 मार्च 2025 को पेश किया जाएगा. इस बार, 15 साल बाद बीजेपी महापौर मीनल चौबे अपना पहला बजट पेश करेंगी. महापौर मीनल चौबे ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिए सुविधाओं से भरपूर होगा और इसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को हल करना रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ विशेष किया जाएगा..।


महापौर मीनल चौबे ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बजट सिर्फ कट, कॉपी, पेस्ट नहीं बल्कि वास्तविक होगा. इसे धरातल पर उतारने की पूरी कोशिश की जाएगी. इससे पहले पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने 2024 में 1901 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें कई घोषणाएं की गई थीं, लेकिन धरातल पर अधिकांश योजनाओं का कोई असर नहीं पड़ा. अब, महापौर मीनल चौबे ने कहा कि उनका बजट नए प्रोजेक्ट्स और योजनाओं के साथ आएगा..।

पार्किंग और ट्रैफिक सुधार

नगर निगम ने पंडरी मार्केट में मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना बनाई है. यह पार्किंग तीन फ्लोर की होगी, जिसमें 250 कारों की पार्किंग क्षमता होगी. यह पार्किंग सिस्टम लोहे के स्ट्रक्चर और चैन सिस्टम पर आधारित होगा. पंडरी और गंज मैदान में पार्किंग निर्माण से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी..

पिछली घोषणाओं की समीक्षा और भविष्य की योजनाएं

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पिछली योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और जो अच्छी योजनाएं थीं. इस बजट में फिर से शामिल किया जाएगा. साथ ही, इस बार बजट में सभी जरूरी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनसे शहर की ट्रैफिक समस्या, पार्किंग और अन्य आवश्यक सेवाओं में सुधार हो सके..

You can share this post!