CHHATTISGARH

Nagar Nigam Election : बीजेपी-कांग्रेस ने कसी कमर, मंत्री-विधायकों को दी नसीहत...

Nagar Nigam Election 2024 : छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में निकाय चुनाव में हर निकाय में सत्ता पर काबिज होने के लिए दोनों ही पार्टियों भाजपा-कांग्रेस द्वारा जमीन स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है प्रदेश भाजपा तो संगठन स्तर पर इसकी तैयारी कर रही है। संगठन ने साय सरकार के मंत्रियों-विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में समय गुजारने को कहा गया है, ताकि निकाय चुनाव की सियासी जमीन तैयार करने में कांग्रेस को ज्यादा मौका न मिले...

इसके अलावा मंत्रियों-विधायकों को निकाय क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास कार्य की सौगात देने को भी कहा गया है साथ ही नए निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण क्षेत्र की जनता के साथ करने को कहा गया है निकाय चुनाव नजदीक आते ही दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिया जा रहा है हर गतिविधियों में कार्यकर्ताओं को जिमेदारी सौंपी जा रही है साथ ही विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में भी बुलाए जा रहे हैं..

सीधा सियासी हमला

भाजपा ने उक्त नसीहत के अलावा मंत्रियों और विधायकों से यह भी कहा है कि निकायों में सत्ता पर काबिज कांग्रेस के महापौर और अध्यक्षों पर सीधा सियासी हमला करने को कहा गया है इनके पांच साल के कार्यों की खामियां मंच से गिनाएं, ताकि वोटरों को लगे कि निकायों में भी कांग्रेसी महापौर और अध्यक्षों ने भूपेश सरकार की तरह भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है...

लैगशिप योजना का जिक्र

मंत्रियों-विधायकों को भाजपा सरकार की लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना को लेकर कहा गया है कि जिस भी कार्यक्रम में जाए वहां जरूर इसका जिक्र करें क्योंकि, चुनाव में सबसे ज्यादा वोट महिलाएं ही डालतीं हैं वैसे भी प्रदेश में महिला वोटरों की संया ज्यादा है इसलिए इस वर्ग को ज्यादा से ज्यादा साधने पर जोर दिया जा रहा है...

कांग्रेस पर आक्रामक

निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेताओं को संगठन द्वारा स्पष्ट नसीहत दी गई है कि सियासी बयान में कांग्रेस के पिछले पांच साल के शासन काल का जरूर जिक्र होना चाहिए ताकि कांग्रेसी भाजपा पर हावी न हो पाए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है...

You can share this post!