रायपुर : नगर निगम के सभी जोन कार्यालय और जोन की गाड़ियों में निगम का राजस्व विभाग संपत्तिकर जमा करने के लिए बार कोड चस्पा करेगा। कोई भी इस बार कोड को स्कैन कर वहीं मौके से अपना प्रापर्टी टैक्स जमा कर सकेगा। निगम अफसरों का कहना है कि आनलाइन टैक्स को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। अभी मोर रायपुर एप, नगर निगम की वेबसाइट एमसीरायपुर.इन तथा घरों में लगे डिजिटल नंबर प्लेट में बार कोड के जरिए लोग टैक्स जमा कर सकते हैं....
इसके अलावा भी यदि कोई व्यक्ति यूपीआई के माध्यम से बार कोड स्कैन कर कहीं से भी टैक्स जमा करना चाहता है तो उनके लिए नई सुविधा दी जा रही है। नगर निगम की सभी गाड़ियों में बार कोड प्लेट चस्पा रहेगा। इसे स्कैन करने के बाद प्रापर्टी आईडी डालते ही टैक्स जमा किया जा सकेगा। यदि किसी के पास प्रापर्टी आईडी नहीं है तो वे अपना नाम, वार्ड के नाम इत्यादि के आधार पर अपनी प्रापर्टी सर्च कर टैक्स जमा कर सकेंगे...