Bilshpur : वेयर हाउस रोड स्थित बारह खोली में स्मार्ट सिटी के मद से पिछले 5 माह से गार्डन का काम चल रहा है, लेकिन अब तक गार्डन तैयार नहीं हुआ दरअसल गार्डन बनाने वाला ठेकेदार भाजपा नेता का भाई है जब से काम शुरू हुआ है तब से वे देखते तक नहीं आया है....
पूरा काम मजदूरों के भरोसे चल रहा है लोहे के जाे रेलिंग लगाए गए हैं, वे भी टूटने लगा है जोन कमिश्नर और इंजीनियरों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन उन्हें भी कोई मतलब नहीं है दरअसल ठेकेदारों पर जोन के कमिश्नर और इंजीनियरों के कोई लगाम नहीं है....