CHHATTISGARH

नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी गठित...

रायपुर : नगर निगम मुख्यालय व्हाइट हाउस में अधिकारी कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई...इस बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी का चुनाव कर लिया गया इसमें संरक्षक अरुण दुबे व सुरेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष मोहित कुमार और श्याम सोनी, महामंत्री आशुतोष सिंह, महिला उपाध्यक्ष रुचिका मिश्रा, नतिनी साहू, स्वाति साहू का चयन किया गया है...

वहीं जोन प्रभारी में जोन क्रमांक 1मेंइस्माइल खान, जोन क्रमांक 2 राजश्री श्रीवास ,जोन क्रमांक 3 मोहिब खान, जोन क्रमांक 4 में जितेंद्र निहाल, जोन क्रमांड 5 में आनंद ताम्रकार , जोन क्रमांक 6 में पुरुषोत्तम यदु, जोन क्रमांक 7 बम शंकर गुप्ता, जोन क्रमांक 8 में चंदन रगड़े , जोन क्रमांक 9 में विजय शर्मा , जोन क्रमांक में 10 महादेव रक्सेल आदि का चयन किया गया है...

बैठक में मुख्य रूप से योगेश कडु़, राकेश दुबे, अंजलि मालवीय, उषा सिंदूर एवं अन्य 400 कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे हैं यह चुनाव कार्यकारिणी का अस्थाई तौर पर किया गया है जल्द ही आने वाले दिनों में नगर पालिक निगम की नवगठित कार्यकारिणी का स्थाई रूप से गठित की जाएगी...

बैठक में प्रेस विभाग से पीयूष अग्रवाल, ईश्वर साकार, अपर आयुक्त कार्यालय से प्रिया शर्मा एवं कमल शर्मा, अशोक मिश्रा, जोन क्रमांक 5 से सहायक राजस्व अधिकारी गौरीशंकर साहू, मदन सांडेकर, सचिवालय से रमेश साहू भी बैठक में उपस्थिति रहें...

You can share this post!