CHHATTISGARH

Nigam ki Shakti नियमितीकरण नहीं कराने पर होटल सहित 8 दुकानें सील....

भिलाई : निगम प्रशासन शहरी क्षेत्र में अनधिकृत विकास व निर्माण करने वालों को नियमितीकरण करने का मौका दे रही है। इसके लिए निगम क्षेत्र में शिविर भी लगाया जा रहा है। इसके बाद भी लोग नियमितिकरण के लिए आवेदन जमा नहीं कर रहे हैं। अब निगम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है... 

8 संस्थानों को सील बंद करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में बड़े होटल एवं संस्थान, भवन और दुकान शामिल हैं। होटल वत्स की दोनों यूनिट को सील कर दिया गया है। यहां पहले होटल में बेसमेंट में पार्किंग की जगह को स्टोर रूम के रूप में उपयोग किया जा रहा था.... 

दूसरे होटल में पार्टी हॉल अवैध तरीके से निर्मित बना पाया गया। इसके बाद टीम वैशाली नगर जोन 2 क्षेत्र के वार्ड 14 शांति नगर पहुंची। जहां नियमितीकरण नहीं कराने वाले चार भवन को निगम ने सील कर दिया.... 


You can share this post!