CHHATTISGARH

निगम के ठेकेदारों की खैर नहीं समय पर काम पूरा नहीं किया तो 2 साल तक किसी भी निविदा में भाग नहीं ले पाएगा ठेकेदार...

भिलाई : नगर निगम के जोन 4 की आयुक्त पूजा पिल्ले ने समय पर काम पूरा नहीं करने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। जोन आयुक्त ने एजेंसी के प्रोपराइटर को 5 बार नोटिस देकर काम में प्रोग्रेस लाने का निर्देश दिया। इसके बाद भी जब उसने काम नहीं शुरू किया। तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अब वो एजेंसी अगले दो सालों तक किसी भी निविदा में नहीं ले पाएगी.... 

जोन आयुक्त पूजा पिल्ले ने बताया कि वार्ड नंबर 33 में पीडीएस भवन के पास एक भवन का निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा था इस कार्य का टेंडर मेसर्स ज्ञानेश्वर वर्मा को दिया गया था ठेकेदार ने समय पर काम पूरा नहीं किया टेंडर शर्तों के मुताबिक उसे उस भवन को 120 दिन यानि चार महीने में पूरा करना था। जो आयुक्त ने देखा कि 23 नवम्बर 2021 को कार्यादेश देने के बाद भी 23 मार्च 2022 तक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ इस पर उन्होंने एजेंसी को काम पूरा करने के लिए निर्देश दिया जब एजेंसी ने उसमें रुचि नहीं दिखाई और कार्य अवधि की शर्त पूरे होने के एक साल बाद भी काम पूरा नहीं किया गया तो निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी इसके बाद जो आयुक्त ने साइट का दौरा किया और पाया कि वहां की स्थिति जस की तस है ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया इसके बाद उन्होंने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए... 

पांच बार जारी किया गया था नोटिस

जोन आयुक्त ने बताया कि एजेंसी को कार्य में प्रोग्रेस लाने के लिए उनके द्वारा 5 बार नोटिस जारी किया गया था इसके साथ ही ठेकेदार को दूरभाष पर संपर्क करके काम शीघ्र पूरा करने को कहा गया था इसके बाद भी ठेकेदार ने काम को लेकर टाल मटोल रव्वैया अपनाया उसने कई बार निर्देश के बाद भी काम को पूरा नहीं किया.... 

अनुबंध को निरस्त कर लिया बड़ा ऐक्शन

ठेकेदार द्वारा काम नहीं पूरा करने को लेकर भिलाई निगम ने एजेंसी के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया जोन आयुक्त ने संविदा नियम शर्तों के आधार पर ठेकेदार के अनुबंध को निरस्त करते हुए एजेंसी को ब्लैक लिस्ट में दर्ज करने की कार्रवाई की है इसके साथ ही एजेंसी की जमा धरोहर राशि को भी राजसात किया गया है इस कार्रवाई के बाद अब एजेंसी 2 वर्षों तक निगम की निविदा में भाग नहीं ले पाएगी... 

You can share this post!