रायपुर : नियमितीकरण कानून लागू होने के सात महीने बाद भी लोग आवेदन नहीं कर रहे अब नोटिस दी जा रही है दो दुकानों को नियमितिकरण नहीं होने पर सील भी किया जा चुका है निगम के अफसर देख रहे हैं, नक्शा जैसा है, वैसा निर्माण है या नहीं अब तक 22 को नोटिस जारी किया जा चुका है 2 के संस्थान सील किए गए थे बाकी दुकानदारों को शुक्रवार तक का समय दिया गया है अब तक साढ़े तीन हजार आवेदन पहुंचे हैं पांच माह बचा है पार्किंग की जगह पर दुकानें इत्यादि बनाने वाले निशाने पर है हर जोन में चार से पांच सौ लोग घेरे में आ रहे हैं....
120 वर्गमीटर पर बने घर निशुल्क नियमित होंगे
1200 वर्गफीट जमीन पर बने घर, मकान इत्यादि का नियमितीकरण निशुल्क होगा लैंडयूज के विपरीत निर्माण होने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त पेनाल्टी लगेगी पार्किंग नहीं होने पर प्रत्येक कार के लिए 50 हजार का जुर्माना गैर लाभकारी संस्थानों के नियमितीकरण के लिए 50 प्रतिशत पेनाल्टी का प्रावधान किया गया है....
महालक्ष्मी मार्केट पंडरी की 166 दुकानों को नोटिस
नगर निगम जोन-2 ने महालक्ष्मी मार्केट पंडरी की 166 दुकानों के संचालकों को नियमितिकरण के लिए आवेदन करने का नोटिस दिया है कारोबारियों के निवेदन पर जोन कमिश्नर ने सभी को दो दिनों का समय है यह चेतावनी भी दी गई है कि समय खत्म होने के बाद आवेदन नहीं मिला तो सभी दुकानें सील की जाएंगी....
नियमितीकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है व्यावसायिक कांप्लेक्स, दुकान और बड़े निर्माणों के संचालकों नोटिस दी जा रही है नोटिस के बाद भी आवेदन जमा नहीं करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जा रही है इस महीने पांच हजार आवेदन पहुंचने का अनुमान है...
बीआर अग्रवाल, नगर निवेशक