CHHATTISGARH

निगम कमिश्नर को नोटिस CMO सस्पेंड....काम में लापरवाही पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने की कार्रवाई...

रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने एक नगर निगम कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस और एक सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है. काम में लापरवाही मिलने पर मंत्री ने यह कार्रवाई की है. 

मंत्री डहरिया नगरीय प्रशासन विभाग के कामकाम की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान चिरमिरी नगर निगम के कामकाज पर वे नाराज हो गए. उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए नगर निगम कमिश्नर विजेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.... 

इसी तरह बड़े बचेली के सीएमओ को काम में लापरवाही पर सस्पेंड कर दिया है. मंत्री ने भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल को स्ट्रीट लाइट में लचर व्यवस्था बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है. बता दें कि मंत्री डहरिया नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता के बावजूद काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी... 

You can share this post!