CHHATTISGARH

अब मुख्यमंत्री मितान योजना 44 नगर पालिकाओं में लागू....

रायपुर : प्रदेश में मुख्यमंत्री मितान योजना का दायरा बढ़ गया है. अब ये नगर निगमों में संचालित होने के साथ ही नगर पालिकाओं में भी संचालित होंगी. सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है. अब ये योजना 14 नगर निगमों के अलावा 44 नगर पालिकाओं में भी लागू होगी.

बढ़ा दायरा

आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूँ कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी. अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे. कॉल करें

14545 पर और घर बुलाएं मितान.

You can share this post!