Raipur news : नगर निगम के राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दल 10 जून को विभागीय भ्रमण के लिए केरल गया था 64 लोगों के दल में एक रिटायर कर्मचारी को भी भ्रमण के लिए ले जाने का मामला सामने आया है कहा जा रहा है....
कि निगम की टीम के साथ रिटायर कर्मचारी को भी सरकारी खर्च पर केरल भ्रमण के लिए भेजा गया निगम कमिश्नर ने दूसरे राज्यों में राजस्व वसूली की व्यवस्था और प्रणालियों का अध्ययन करने के लिए रायपुर निगम के राजस्व विभाग की एक यात्रा तय की थी उन्होंने 70 लोगों की एक सूची भी जारी की थी...
इस सूची में राजस्व अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी और राजस्व निरीक्षण शामिल थे कमिश्नर की जारी सूची में से 63 लोगों ने भ्रमण में जाने के लिए सहमति दी लेकिन जब रायपुर से केरल के कोच्चि के लिए टिकट बुक कराया गया, तब उसमें रिटायर कर्मचारी अश्विनी शर्मा का भी नाम था....
टीम के साथ वह केरल भी गया और वहां तीन दिनों तक सभी के साथ रहकर विभागीय भ्रमण का लाभ उठाया इस मामले को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि सरकारी खर्च पर उन्हें क्यों घुमाया गया....