रायपुर : नगर निगम की सामान्य सभा में अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलते दिखे जिस समय सामान्य सभा पर पार्षद एजेंडों पर चर्चा कर रहे थे तब अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता समेत कुछ अधिकारी ताशपत्ती और कैंडी क्रश जैसे गेम खेल रहे थे...
अब सवाल यह उठता है कि नगर निगम की सामान्य सभा चल रही थी और अधिकारी मोबाइल पर आराम से गेम खेल रहे थे इससे यह जरूर समझ जा सकता है की नगर निगम के अधिकारी पार्षदों की बातों पर कितना ध्यान दे रहें हैं... और रहा सवाल जनता का ओ तो राम भरोसे ही चल रही है
दरअसल, शुक्रवार सुबह 11 बजे से निगम के इस कार्यकाल की अंतिम सामान्य सभा चल रही है इस दौरान सभापति प्रमोद दुबे ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई... उन्होंने कहा कि, अधिकारी पद का रखें ध्यान ये आपके और आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा...