CHHATTISGARH

गंदा पानी आने की शिकायत पर कमिश्नर ने पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश...

राजनांदगांव : नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जल विभाग व अमृत मिशन से जुड़े अफसरों की बैठक ली इसमें उन्होंने पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने कहा इसके अलावा तकनीकी अफसरों को वार्डों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने की भी हिदायत दी... 

आयुक्त ने जल विभाग व अमृत मिशन के अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली तथा अमृत मिशन के शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.... 

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि फीडबैक के आधार पर कुछ क्षेत्रों में पर्याप्त पानी नहीं आने की जानकारी मिली है इसके अलावा कहीं-कहीं गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई है उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र से शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण करें.... 

You can share this post!