रायपुर : निगम 200 करोड़ के ग्रीन बांड जारी करेगा उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद और मध्यप्रदेश के इंदौर के बाद रायपुर ग्रीन बांड जारी करने वाला तीसरा निगम होगा। इसके प्रस्ताव को एमआईसी से मंजूरी मिल चुकी है। बजट और सामान्य सभा से मंजूरी के बाद बांड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी बांड से निगम को एक बड़ा फंड मिलेगा इन पैसों को आम लोगों से जुड़ी जरूरत पूरा करने के साथ निगम के नए प्रोजेक्ट पर लगाया जाएगा...
इंदौर नगर निगम ने पिछले महीने 244 करोड़ रुपए के ग्रीन बांड जारी किए हैं इससे इंदौर को 720 करोड़ रुपए मिले उसी फार्मूले पर नगर निगम रायपुर भी अपना बांड जारी करने की तैयारी कर रहा है प्रारंभिक तौर पर 200 करोड़ के बांड जारी करने का निर्णय लिया गया। हालांकि नगर निगम के अफसरों ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि बांड से मिलने वाली रकम किस विशेष प्रोजेक्ट या योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे....
12 करोड़ का बिजली बिल बचाने प्लांट में लगेगा सोलर सिस्टम
बांड से मिलने वाली रकम को आय कमाने वाले प्रोजेक्ट के साथ ऐसे काम पर भी निवेश किया जाएगा, जिससे नगर निगम के खर्च में कमी आए खर्च में कमी आने से निगम के पैसे बचेंगे, इससे भी आय पर असर पड़ेगा इसके लिए फिल्टर प्लांट को भी दायरे में रखा गया अफसरों के अनुसार फिल्टर प्लांट के संचालन में नगर निगम को हर साल 10 से 12 करोड़ बिजली बिल अदा करना पड़ता है। यदि प्लांट में सोलर सिस्टम लगाया जाए तो इससे खर्च बचेगा...
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन, दस हजार तक के बांड
जानकारों के अनुसार नगर निगम पांच सौ, हजार और पांच हजार तथा दस हजार के बांड जारी करेगा निगम के इन बांड्स को लेकर आनलाइन या आफलाइन माध्यम से खरीद सकेंगे आम लोगों, संस्थान व संगठन कार्पोरेट जगत व उद्योगों इत्यादि अलग-अलग कैटेगरी में बांड जारी किए जाएंगे खरीदे गए बांड पर निगम निवेशकों को हर छह माह या सालाना ब्याज का भुगतान करेगा। बांड तीन, पांच, सात और दस साल के लिए जारी किए जा सकते हैं...
स्वच्छता में सुधारनी होगी रैंकिंग पिछले साल थे 11वें स्थान पर
स्वच्छता के मामले में नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुधारनी होगी पिछले छह वर्षों में रायपुर नगर निगम स्वच्छता सर्वे में 2021 में टॉप-6 पर पहुंचा था, लेकिन पिछले साल 11वें पायदान पर खिसक गया इंदौर नगर निगम पिछले छह साल से नंबर वन है इसका उन्हें लाभ मिला स्वच्छता के मामले में पीछे होने के बावजूद रायपुर रहने योग्य शहरों में सातवें नंबर पर है इससे देश में रायपुर की एक अच्छी छवि बनी है....