रायपुर : महानगरों की तर्ज पर छह साल पहले नगर निगम ने 2 करोड़ खर्च कर शहर के पार्क और कालोनियों की खाली जमीन पर में 38 ओपन जिम खोले गए लोगों की सुविधा के लिए यहां करसत के हल्के-फुल्के उपकरण लगाए गए शुरुआत दिनों में कुछ उपकरणों के मेंटेनेंस में दिक्कत आई तो इसका जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दे दिया तीन साल पहले मेंटेनेंस का ठेका खत्म हुआ निगम ने नया अनुबंध नहीं किया नतीजा सभी अड़तीस ओपन जिम की मशीनें खराब हो गईं....
किसी में पेट को कम करने वाली मशीन का हैंडल गायब हो गया तो किसी में चेस्ट की एक्सरसाइज का पैडल नहीं है पैरों की कसरत के उपकरण भी टूट फूट गए हैं शहर के आउटर तो दूर कलेक्टोरेट गार्डन, गांधी उद्यान, कटोरातालाब और शंकरनगर जैसे पॉश इलाके के ओपन जिम में यही स्थिति है....
अमृत मिशन के 7 नए ओपन जिम
शहर में 38 गार्डनों के बाद सरकारी एजेंसियों ने नए बने हर गार्डन में ओपन जिम लगाना शुरू कर दिया। अमृत मिशन के तहत 5.76 करोड़ की लागत से नौ नए गार्डन बनाए गए हैं। इन गार्डन में भी ओपन जिम तैयार किया गया....
हर गार्डन में औसत 25-26 लाख रुपए के उपकरण लगाए गए हैं। निगम की तरह इन गार्डनों में उपकरण लगाने वाली कंपनी को ही मेंटनेस का ठेका दिया गया। वन विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर कलेक्टोरेट के पीछे आक्सीजोन बनाया है। यहां भी गार्डन के एक हिस्से में ओपन जिम है....
क्रॉस ट्रेनर ही टूटी हुई
तेलीबांधा तालाब स्थित गार्डन में लगी कई मशीनें खराब है पैर, जांघ और पेट के व्यायाम करने वाली क्रास ट्रेनर मशीन टूटी हुई है। एयर वॉकर भी टूट गया है। पैर के व्यायाम की मशीन का पैडल ही गायब है इसमें साइकिल की तरह पैडल चलाना होता है..
मशीनें खराब होने की इस वजह से अब लोग गार्डन में व्यायाम करने नहीं आ रहे हैं....
स्काई वॉकर टूटा
कटोरा तालाब चौपाटी स्थित गार्डन में भी कई मशीनें खराब है इसमें लगे स्काई वॉकर का जोड़ टूटा हुआ है लोगों का व्यायाम करना बंद हो गया है यहां लगाए गए एयर वॉकर का एक पायदान टूटने के बाद से गायब है सिर्फ एक पैदान ही लटका हुआ है। उसमें भी जंग लग गया है....
रस्सी से बांधीं मशीनें
शंकर नगर बीटीआई मैदान में लगाई गई अधिकांश मशीन खराब हो चुकी है। कुछ मशीनों को रस्सी से बांधकर रखा गया है। स्काई वॉकर एक ओर का हिस्सा टूट गया है। इससे पैडल जमीन पर घसीट रहा है। जरूरत के हिसाब से उसे रस्सी से बांधा है। और अब मजबूरी में उसी तरह उपयोग कर रहे हैं...
ऐसे उपकरण लगाए
शहर के गार्डनों में एरियल स्ट्रोलर, एयरो राइडर, शोल्डर स्पाइन, फोरआर्म स्पाइन, लेग एक्सटेंशन, लेग स्टेशन, चेस्ट प्रेस, हिप ट्विस्टर डबल बीएमसी, सर्कुलर, शोल्डर एक्सरसाइज, लेग प्रेस डबल स्टैंडर्ड इत्यादि उपकरण लगाए गए हैं....
मयंक चतुर्वेदी, कमिश्नर नगर निगम
सभी जोनों से ओपन जिम की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है... खराब उपकरणों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया जा रहा है....