CHHATTISGARH

एक तरफ शहर के आउटर में पानी का संकट और इधर टेस्टिंग के नाम पर लाखों लीटर नालियों...

Raipur : राजधानी के आउटर के इलाकों में लोगों को पानी कम मिल रहा और इधर ऐन गर्मी के दिनों में अमृत मिशन की पाइप लाइन टेस्टिंग के नाम पर रोज लाखों लीटर पानी नालियों और सड़कों पर बहाया जा रहा है फिलहाल राजातालाब, रवि नगर, पंडरी, नई बस्ती, काली नगर, शांति नगर के कुछ हिस्से में टेस्टिंग की जा रही हैं यहां सुबह 6 से 7.30 और शाम को 4 से 5.30 बजे तक दो पाली में टेस्टिंग की जा रही है... 

अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के बाद घरों में कनेक्शन देकर बाहर छोड़ दिया गया है नए कनेक्शन में न तो मीटर लगाए हैं और न ही टोटियां अब रोज ये देखने के लिए कि पानी हर घरों में पहुंच रहा है या नहीं, सुबह शाम पानी सप्लाई किया जा रहा है... 

चूंकि नल का पाइप घर के बाहर है और उसमें टोटियां नहीं है इसलिए पूरा पानी नालियों, सड़कों और गलियों में बह रहा है पहले दावा किया जा रहा था कि गर्मी के पहले टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा और मार्च-अप्रैल से पहले ही अमृत मिशन के तहत सप्लाई शुरू कर दी जाएगी ऐसा नहीं किया गया... 

अमृत मिशन एक नजर

नल कनेक्शन - 56,410 पाइपलाइन - 728.15 किमी मीटर लगाए - 14620 कुल लागत - 237 करोड़

अब अफसरों का ये दावा...

अमृत मिशन योजना के तहत शहर में वाटर सप्लाई सिस्टम की स्कॉडा तकनीक से निगरानी की जाएगी पाइपलाइन में कहीं भी लीकेज होने या वाटर सप्लाई में दिक्कत आने पर इसकी जानकारी तत्काल मिल जाएगी फिल्टर प्लांट में एक कंट्रोल रूम होगा यहां से पूरे सिस्टम को नियंत्रित किया जाएगा निगम के पास अमृत मिशन के तहत बिछाई गई राइजिंग और सप्लाई लाइन का पूरा मैप भी तैयार होगा इससे पता रहेगा कि कौन सी पाइप लाइन कहां से कहां तक जा रही है ऐसे में आने वाले कई वर्षों बाद भी नए आने वाले अफसरों व कर्मचारियों को मैप से जानकारी मिल जाएगी कि पाइप लाइन कहां कहां बिछी है.... 

728 किमी डिस्ट्रिब्यूशन लाइन बिछा दी गई

आउटर के अलावा योजना के तहत शहर के भीतर कुछ इलाकों में नई टंकियां बनाई जा चुकी है कुछ जगहों की पुरानी और जर्जर टंकियों को ध्वस्त कर उनकी जगह नई टंकियां बनाई गई है नई टंकियां बनाने के साथ वितरण लाइन भी बिछाई गई है अमृत मिशन के तहत ऐसे इलाकों में भी पाइप लाइन बिछाई गई जहां आज तक नहीं पहुंचायी गई थी योजना के तहत 755.41 किमी लाइन बिछानी थी अब तक 728 किमी तक बिछाई जा चुकी है.. 

24 घंटे मिलेगा पानी 14620 घरों में मीटर लगे

अमृत मिशन के तहत लोगों को 24 घंटे पानी देने की योजना है फिलहाल सुबह और शाम दो पाली में ही पानी दिया जा रहा है 24 घंटे सप्लाई के लिए 14,620 घरों में वाटर मीटर लगाए जा चुके हैं अभी मीटर की रीडिंग, वाटर चार्ज वसूलने का कोई सिस्टम नहीं बना है, इसलिए फिलहाल नियमित समय पर ही पानी की सप्लाई की जाएगी शहर के भीतर रायपुर स्मार्ट सिटी ने इस प्रोजेक्ट पर 152 करोड़ खर्च किए हैं... 

इन इलाकों में हो रही सप्लाई

 अमृत जल मिशन के तहत बोरियाखुर्द, अमलीडीह, लाभांडी, देवपुरी, कचना, लालपुर, रायपुरा, जोरा, आमासिवनी, टाटीबंध, भनपुरी, कुकुरबेड़ा में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है इन टंकियों से सप्लाई पहले ही शुरू कर दी गई है जोरा, लाभांडी, अमलीडीह, डंगनिया सहित कुछ टंकियों की टेस्टिंग चल रही है... 


You can share this post!