रायपुर : टैक्स भुगतान के लिए निगम दफ्तर आने की जरूरत को कम से कम या लगभग शून्य करने के लिए शुरू किए गए आनलाइन सिस्टम में अब भी ढेरों दिक्कतें है अब टैक्स जमा करने के लिए सिर्फ छह दिन बचे हैं उसके बाद 15 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा सर्वर स्लो होने के कारण टैक्स भुगतान में काफी वक्त लग रहा है कई बार प्रोसेस ही फेल हो जा रहा है....
प्रोसेस होने और पेमेंट के बाद पावती मिलने में भी दिक्कत आ रही है डिजिटल नंबर प्लेट के तहत जिन घरों में बार कोड लगाया गया टैक्स पेमेंट के लिए जब बार कोड स्कैन किया जाता है तो कोड स्कैन ही नहीं हो रहा है आनलाइन का प्रोसेस करने के बाद थक-हारकर लोग टैक्स जमा करने के लिए जोन दफ्तरों के काउंटर पहुंच रहे हैं...
निगम का आनलाइन सिस्टम अब तक शत-प्रतिशत सफल नहीं हो पाया है लोग आनलाइन टैक्स भुगतान में अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि आनलाइन टैक्स भुगतान का प्रोसेस इतना धीमा और विसंगतियोंभरा है कि लोग जोन दफ्तर जाना बेहतर समझते हैं निगम के आनलाइन सिस्टम में टैक्स जमा करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं निगम की वेबसाइट एमसीरायपुर में प्रापर्टी आईडी के जरिए टैक्स भुगतान का विकल्प है....
वेबसाइट खुलने पर प्रापर्टी आईडी डालते ही प्रापर्टी की डिटेल आती है। नीचे पेमेंट का आप्शन आता है इसमें भुगतान के पांच विकल्प दिए गए हैं। डेबिट या क्रेडिट कार्ड से, नेट बैंकिंग, यूपीआई, वालेट और क्यूआर कोड से भुगतान के विकल्प हैं किसी भी एक आप्शन पर जाने पर आनलाइन भुगतान से संबंधित जानकारी मांगी जाती है जैसे डेबिड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान के प्रोसेस में आने पर एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी जाती है सभी जानकारी फीड करने के बाद देर तक इंतजार करना पड़ रहा है....
31 मार्च तक टैक्स जमा करने का समय
वित्तीय वर्ष 2022-23 का टैक्स भुगतान करने के लिए लोगों के पास अब सिर्फ छह दिन शेष रह गए हैं 31 मार्च 2023 आखिरी दिन है इसके बाद टैक्स भुगतान करने पर 15 प्रतिशत की दर से सरचार्ज लगेगा जोन का राजस्व विभाग लोगों की सहूलियत के लिए छुट्टी के दिन खोला गया है वार्डों में भी टैक्स भुगतान के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं अफसरों का कहना है कि शहर के 50 प्रतिशत लोग टैक्स भुगतान के लिए मार्च में आते हैं इसमें से 80 प्रतिशत लोग आखिरी पांच-छह दिन के भीतर पहुंचते हैं उनके पास पूरे सालभर का समय होता है समय से पहले टैक्स जमा करने पर छूट भी मिलती है आखिरी दिनों में लोड बढ़ने पर सिस्टम क्रैश होने का खतरा रहता है....
नगर निगम ने नए बैंक के साथ टाइअप किया
जानकारों का कहना है कि भुगतान प्रोसेस में थोड़ी दिक्कत आ रही है पहले भी दिक्कत थी नगर निगम ने इसलिए नए बैंक के साथ टाइअप किया है इससे प्रक्रिया थोड़ी आसान हुई है एमसीरायपुर के अलावा निगम को मोर रायपुर एप से भी भुगतान किया जा सकता है वर्तमान भुगतान के साथ ही पिछले दो साल के भुगतान की पावती भी आनलाइन ली जा सकती है जिन लोगों के पास मोर रायपुर का पुराना वर्सन है, वो अपडेट या नया डाउनलोड कर सकते हैं अपडेट एप में सभी फीचर्स और सुविधाएं मिलेंगी....
एजाज ढेबर, महापौर रायपुर
सिस्टम में लगातार सुधार कर रहे हैं पिछले साल की अपेक्षा इस साल टैक्स भुगतान का आनलाइन सिस्टम काफी अच्छा काम कर रहा है। फिर भी यदि कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो आईटी सेल को उसमें सुधार के निर्देश दिए जाएंगे.....