CHHATTISGARH

रोजाना विवाद की स्थिति ध्यान दें... स्वच्छता के लिए कचरा कलेक्शन का भी देना होगा चार्ज....

रायगढ़ : टैक्स के साथ अब यूजर चार्ज वसूलने अभियान तेज किया गया है नगर निगम में जो लोग टैक्स भुगतान करने पहुंच रहे हैं, उन्हें यूजर चार्ज देने कहा जा रहा है एक साथ दो से तीन वर्षों का यूजर चार्ज लेने के लिए कहा जा रहा है इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है... 

दरअसल पहले राजस्व अमला ही संपत्ति कर, जल कर, समेकित कर के साथ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए लेने वाला चार्ज (यूजर चार्ज) लेता था, लेकिन निगम के अफसरों ने फिर व्यवस्था बदली और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओं और सुपरवाइजरों से टैक्स वसूली कराना शुरू किया, लेकिन सुपरवाइजरों ने टैक्स वसूली करने में रुचि नहीं दिखाई ऐसे में टैक्स वसूली पिछड़ गई थी... 

अब निगम के कर्मचारी संपत्ति कर, जल कर, समेकित कर का भुगतान करने निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं उन्हें यूजर चार्ज देने कहा जा रहा है इसमें सीधे एक-दो वर्षों का एक साथ यूजर चार्ज देने कहा जा रहा है हालांकि यूजर चार्ज के लिए सूखे और गीले कचरे के लिए हर माह 30 रुपए और सालभर का यूजर चार्ज 360 रुपए देना है.... 

इधर एक माह का अतिरिक्त समय मिला

राज्य सरकार ने संपत्ति कर भुगतान करने एक माह का अतिरिक्त समय दिया हुआ है इसमें अप्रैल में यदि पुराना कोई टैक्स देता है, तो उन्हें पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी ऐसे में लोग टैक्स भुगतान करने के लिए निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं अभी सबसे बुरी स्थिति यूजर चार्ज की है, जिसमें 1 करोड़ 40 लाख रुपए वसूली करनी है इसमें 46 लाख 76 हजार वसूली हो पाई है बकाया में भी 2 करोड़ 66 लाख रुपए की वसूली होनी है इसमें से 58 लाख 15 हजार वसूली हुई है, जो करीब 21 फीसदी है... 

एक मुश्त 2 से 3 साल का ले रहे टैक्स

वार्ड नंबर 30 निवासी रीना सरकार ने बताया कि वे अपने घर का टैक्स भुगतान करने के लिए निगम गईं थीं उन्हें एक मुश्त दो सालों का 720 रुपए का अतिरिक्त टैक्स यूजर चार्ज देने के लिए कहा गया है उनके साथ एक और साथी थीं, उन्हें भी सीधे तीन साल का यूजर चार्ज देने के लिए कहा गया है... 

हर माह लें टैक्स, इसके लिए देंगे निर्देश, ताकि न हो समस्या: मेयर

मेयर जानकी काटजू ने बताया कि अब ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं कि सुपरवाइजर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के बाद तुरंत यूजर चार्ज हर माह लें किसी तरह का कोई बकाया ना बचे निगम के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.... 

You can share this post!