रायपुर : नगर निगम के महर्षि वाल्मीकि के चंडी नगर वार्ड के निवासी सफाई व्यवस्था की कमी से परेशान हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद से शिकायत करने के बाद भी सफाई नहीं हो रही है गंदगी की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं...
वार्ड की रहवासी चंद्रवती साहू ने बताया कि, चंडी नगर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सुलभ शौचालय जहां बनाया गया है वहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते साल भर वहां गंदा पानी जमा रहता है रायपुर निगम की टीम भी सफाई करने नहीं पहुंचती है...
आए दिन लोग बीमार हो रहे
चंद्रवती साहू ने बताया कि, गंदगी के चलते घरों के आस-पास तेज बदबू से लोग परेशान है सुलभ शौचालय के पास जमा गंदा पानी और बीमारी का कारण बना हुआ है सुलभ शौचालय के पास मैदान में बच्चे खेलते है आए दिन बच्चे और बड़े लोग गंदगी के चलते बीमार हो रहे है...
मच्छर का प्रकोप
चंडीनगर निवासी अर्चना ने बताया कि, साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक गंदगी के कारण वार्ड में मच्छरों की समस्या बनी हुई है मच्छरों को लेकर ना ही दवा का छिड़काव होता है जिस कारण दिन और रात दोनों समय मच्छरों का प्रकोप बना रहता है...
वोट मांगने आते हैं, लेकिन काम नहीं करते
चंडीनगर रेलवे लाइन के बगल में रहने वाले कामेश्वर वर्मा ने वार्ड के पार्षद प्रमोद मिश्रा के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई कामेश्वर ने कहा कि, चंडी नगर क्षेत्र बहुत समस्या है मेरे घर में बारिश के समय में पानी भर जाता है कई बार शिकायत के बाद भी हमारे घर के पास नाली का निर्माण नहीं किया...
कामेश्वर ने कहा कि, जब चुनाव आता है, तो हमसे वोट लिया जाता है लेकिन सुविधा देने के लिए पार्षद ने कोई काम नहीं किया घर के सामने जल भराव होता है, उसके लिए हमने अपने पैसों से काम कराया है चंडी नगर की जो मुख्य समस्या है, उसे ही ठीक नहीं किया जा रहा है...
कभी-कभी होती है सफाई
चंड़ीनगर के रहवासी ने कहा कि, नाली की सफाई कभी नहीं होती है हर समय नालियां गंदगी से बजबजाए रहती है जहां तक पक्का नाली बनी हुई है, वहां कभी-कभी सफाई होती है जहां कच्ची नाली है, वहां सफाई का काम नहीं हो रहा है
सफाई ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी करेंगे
महर्षि वाल्मीकि वार्ड के पार्षद जोन 9 के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि पहले चंडी नगर जल भरा वाला एरिया था वहां कोई रोड नाली किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी वह एरिया हमारे वार्ड का निचला एरिया है इसलिए बरसात के दिनों में जल जमा हो जाता है क्योंकि वह इलाका नाले के पास है...
बात रही बात सफाई व्यवस्था की तो सफाई कर्मचारी वहां लगे हुए हैं लोगो की शिकायत है कि नगर निगम की सफाई टीम वहां नही पहुंचती तो इस बात को संज्ञान में लेकर निगम के अधिकारियों को बोलता हूं और अगर वहां के सफाई व्यवस्था में दिक्कत आ रही है तो वहां काम करने वाले सफाई ठेकेदार को नोटिस दिया जाएगा...