CHHATTISGARH

बिल्डर की वजह से लोग परेशान...इस कॉलोनी में तनाव की स्थिति...

बिलासपुर : शहर की सबसे पॉश कालोनियों में शुमार उस्लापुर रोड की मिनोचा कॉलोनी में 3 दिनों से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। मिनोचा कॉलोनीवालों ने शिवम एनक्लेव के मेन गेट को ही बंद कर दिया है। वहीं कॉलोनी के उद्यान में भी शिवम एनक्लेव के लोगों का प्रवेश बंद करने की सूचना चस्पा कर दी है..... 

आवागमन बंद करने से परेशान लोगों ने नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत से इसकी लिखित शिकायत की है। बता दें कि शिवम एनक्लेव का निर्माण हाल ही में हुआ है और वहां 51 फ्लैट हैं। वहीं मिनोचा कॉलोनी का निर्माण 1980 में हुआ है। वहां 70 लोगों के बंगले है.... 

मिनोचा कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एवं पूर्व मेयर राजेश पांडे का आरोप है कि शिवम एनक्लेव के बिल्डर ने 48 फ्लैट का नक्शा पास करवाकर 51 फ्लैट बना डाले। शुरू में मटेरियल डंप करने के नाम पर मिनोचा कॉलोनी से रास्ता लिया। उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी के रास्ते से अभी भी अटल आवास के लोग आते-जाते हैं, कोई रोक नहीं है, लेकिन शिवम एनक्लेव के बिल्डर ने यह कहकर रास्ता लिया कि यह इमरजेंसी गेट रहेगा.... 


You can share this post!