CHHATTISGARH

नगर निगम के अधिकारियों की बेरुखी के कारण लोग परेशान...

कोरबा : नगर निगम में वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर एक बहुत बड़ा रिहायशी क्षेत्र है, लेकिन नगर निगम द्वारा यहां प्रदत्त सुविधाएं दोयम दर्जे की साबित हो रही है, कॉलोनी में मुख्य मार्ग की सड़क जर्जर अवस्था में है वहीं दूसरी ओर थोड़ी सी बारिश होने पर लोगों को नाली के गंदे पानी को पार करके जाना पड़ता है, विजय अपार्टमेंट से सेंट पैलोटी स्कूल जाने वाले मार्ग में बारिश होने पर घुटनों तक पानी भर जाता है.... 

यहां निवासरत लोगों ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है परंतु नगर निगम के अधिकारियों ने पंडित रविशंकर शुक्ल नगर से नजरें फेर ली है, लोगों ने बताया कि यहां एक कल्वर्ट की वजह से थोड़ी सी बारिश में भी पानी सड़क पर बहता है और जिससे सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है अगर कल्वर्ट का निर्माण हो जाए तो लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी, लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए सफाई ठेकेदार के द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों लगाकर यहां की व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया... 


You can share this post!