Bhilai : नगर निगम भिलाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमरपाली फेस वन में की गई कार्रवाई के दौरान 7 मकानों को अवैध कब्जाधारियों को उनके कब्जे से मुक्त कराया यह कार्रवाई तब हुई जब कब्जाधारियों ने आवंटित मकानों के लिए निर्धारित धनराशि का भुगतान नहीं किया था और दूसरे आवंटित मकानों में अवैध रूप से रह रहे थे नगर निगम के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसमें पुलिस की टीम भी शामिल रही..
अमरपाली फेस वन में 7 कब्जाधारियों में से 5 को पहले से ही नगर निगम द्वारा आवास आवंटित किया जा चुका था, लेकिन उन्होंने पूरे पैसे का भुगतान नहीं किया था इसके अलावा, दो कब्जाधारी पूरी तरह अवैध रूप से ताला तोड़कर उस मकान में रह रहे थे, जो अब दूसरे व्यक्ति को लॉटरी द्वारा आवंटित किया जा चुका था नगर निगम के कर्मचारियों ने सभी सामान बाहर निकालकर मकान को खाली कराया, जिसमें टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, डबल बेड, अलमारी और डाइनिंग टेबल जैसी घरेलू सामग्री शामिल थी..
इस कार्रवाई में जोन कमिश्नर बी के वर्मा ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया और कर्मचारियों की सहायता की उन्होंने बताया कि नगर निगम भिलाई द्वारा हितग्राहियों को बैंक से लोन लेने की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे उचित तरीके से आवंटित मकानों में निवास कर सकें उन्होंने आगे कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की खरीदी-बिक्री अवैध मानी जाएगी..
इस कार्रवाई के दौरान अभियंता अजय गौर, राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, और निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे नगर निगम भिलाई ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना का सही लाभ लाभार्थियों को मिल सके और अवैध कब्जाधारीयों पर शिकंजा कसा जा सके जनसंपर्क विभाग, नगर पालिका निगम भिलाई ने सभी नागरिकों को इस मामले में जागरूक रहने की अपील की है..