CHHATTISGARH

बारिश से खुली पोल....गंदगी का वीडियो बनाकर पार्षद ने कर दिया वायरल...तो नपा कर्मियों ने नाली साफ कराई...

चरचा कालरी : मानसून के क्षेत्र में दस्तक देने से पहले वार्ड के नालियों की सफाई नहीं करई गई, इस वजह से वार्डवासियों को जलभराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भाजपा व कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर अव्यवस्था के लिए आरोप लगाए जा रहे है। बता दें कि चरचा कालरी में अध्यक्ष कांग्रेस और उपाध्यक्ष भाजपा का है.... 

भाजपा पार्षदों का आरोप है कि उनके वार्ड में ठीक से सफाई नहीं कराई जा रही है वहीं कांग्रेस का पार्षद सफाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है वार्डवासियों ने बताया कि वीडियो वायरल कर सफाई का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत जानने नपा के अधिकारी वार्डों का दौरा नहीं करते है भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि डेढ़ साल पहले ही नपा चुनाव हुए है नपा में सरकार कांग्रेस की है, तो जिन वार्डों में कांग्रेस के पार्षद है, वहां विकास कार्यों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है वार्ड 7 के विकास, संजीव, अहमद, दिनेश समेत कई लोगों ने बताया कि पूर्व पार्षद के द्वारा, जो निर्माण कार्य कराया गया था, वहीं आज दिखाई दे रहा है इससे लोग परेशान हैं.... 

पार्षद अपने वार्डों में नहीं मिलते

कांग्रेस पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव ने कहा साल के अंत में चुनाव होने है, इस वजह से विपक्ष नगरवासियों को गुमराह कर रही है जबकि पालिका द्वारा सभी वार्ड में नियमित रूप से कर्मचारियों को भेजा जाता है उस समय वार्ड पार्षद अपने वार्ड में नहीं रहते है, यहीं वजह है कि उन वार्डों की सफाई करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.... 


You can share this post!