CHHATTISGARH

रोड के बीच में गड्‌ढा....एक तरफ बंद, दूसरी तरफ भी खराब निगम की कारवाही से लोग परेशान...

Raipur news : शहर के सबसे व्यस्त सड़कों की हालत अभी कुछ ऐसी है कुछ दिन पहले ही निगम द्वारा पानी पाइप लाइन के लिए गड्ढा किया गया था। उससे लोग अब भी परेशान हो रहे है और फिर से अंडर ग्राउंड कैबलिंग के लिए गड्‌ढा किया गया है और लोगों के काम के समय ही कार्य किया जा रहा है.... 

जिससे आने जाने वाले लोगों के साथ ही वहां रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है कई लोग गड़्ढा को पार करते हुए भी दिखाई दिए गड्‌ढा मानवीय रोड थाने से लेकर चिकनी माता मंदिर तक किया गया है और एक तरफ का रास्ता पूरा बंद कर दिया गया है जिससे लोगों का काफी परेशानी का सामने कपड़ा पड़ रहा है.... 

एक तरफ बंद तो दूसरी तरफ भी आधा रोड ही : मालवीय रोड में जहां डिवाइडर एक तरफ का एरिया कैबलिंग के लिए गड्‌ढा किया गया है गड्‌ढा भी बीच रोड में किया गया है जिसके कारण रोड का एक तरफ का हिस्सा बंद कर दिया गया है वहीं जिस तरफ को लोगों के आने जाने के लिए खोला गया है उस तरफ कुछ दिन पहले ही गड्‌ढा किया है और वहां रोड को भी सही तरीके से नहीं बनाया गया है... 


You can share this post!