बालोद : जिले के गुरूर नगर पंचायत को लेकर एक बार राजनीति गरमा गई है 3 महीने पहले नगर पंचायत गुरूर की अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 5 के मुकाबले 10 मतों से पारित हो गया था, जिसके कारण उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी वहीं अब खुद टिकेश्वरी साहू सहित अधिकतर भाजपा पार्षदों ने मिलकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है....
इस मामले में 7 पार्षदों ने बालोद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया है आवेदन में पार्षदों ने उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे पीआईसी और परिषद की बैठक में विकास कार्यों को लेकर वाद-विवाद करते रहते हैं विकास कार्यों के क्रियान्वयन में बाधा पैदा करते हैं, इसलिए नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 क के तहत उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया जा रहा है....
इस आवेदन पर पूर्व अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू, पार्षद अनुसूईया ध्रुव, पार्षद जीतेश्वरी निषाद, चिंता राम साहू, शोभित राम ओझा, मुकेश साहू, कुंती बाई सिन्हा और चंद्रलता साहू के हस्ताक्षर हैं विश्वास प्रस्ताव के लिए दिए गए आवेदन में अधिकतर हस्ताक्षर भाजपा समर्थित पार्षदों के हैं ऐसे में माना जा रहा है कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष को हटाने के लिए पहले कांग्रेस में रही टिकेश्वरी साहू अब भाजपाइयों का समर्थन कर रही हैं उन्हें पहले ही कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया था अब कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी के खिलाफ पार्षद एकजुट हो गए हैं....
विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप
भारतीय जनता पार्टी के जिन पार्षदों ने आज अविश्वास प्रस्ताव की पेशकश की है, उसमें निर्दलीय पार्षद और पूर्व नपं अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के भी दस्तखत हैं भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी द्वारा विकास कार्यों में हमेशा से बाधा उत्पन्न की जाती है, इसके कारण नगर पंचायत क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ है इसी वजह से हम उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं...
मंडल अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर संदेह
मंडल अध्यक्ष कौशल साहू की कार्यप्रणाली पर भी भाजपाई आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। यहां भाजपा के पार्षद उनके खिलाफ भाजपा जिला संगठन प्रभारी मधुसूदन यादव के समक्ष शिकायत कर चुके हैं, जिसे लेकर अब तक संगठन ने कोई कार्रवाई नहीं की है इसे लेकर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ नाराजगी है वहीं मंडल अध्यक्ष द्वारा कई कार्यकर्ताओं को हटाया गया था, जिसे लेकर भी कौशल साहू की शिकायत हुई थी, बावजूद इसके उनके खिलाफ जांच के लिए अब तक न कोई कमेटी बैठी और ना ही कोई कार्रवाई की गई है....
पूर्व अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू की छिन गई थी कुर्सी
बता दें कि नगर पंचायत गुरूर की अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 3 महीने पहले 5 के मुकाबले 10 मतों से पारित हो गया था अंतरिम परिणाम के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के अविश्वास मत के पक्ष में 10 वोट मिले, वहीं अविश्वास मत के खिलाफ 5 वोट। इस तरह 10 और 5 का वोट प्रतिशत रहा और नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वास मत पाने में असफल रही थीं...