रायपुर : नगर निगम ने 3 बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए हैं.. इन कारोबारियों से करीब 37 लाख रुपए वसूलने के लिए अधिकारी लगातार मशक्कत कर रहे हैं.. इन बकायादारों के प्रॉपर्टी को सीज करने के लिए कुर्की वारंट भी जारी हुआ है इन बकायादारों पर जोन 8 एक्शन ले रहा है..
निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, निगम आयुक्त विश्वदीप और जोन आयुक्त एके हालदार के निर्देश पर वीर सावरकर नगर वार्ड 1 के हीरापुर में स्थित संपत्ति गोयल एनर्जी एंड स्टील प्रा. लि. पर करीब 13 लाख रुपए संपत्ति कर बकाया है.. इस फर्म के संचालक दीपक अग्रवाल और रितेश अग्रवाल है..
यह 2022 से लेकर 2025 तक का है.. इसके अलावा हरवंश सिंग पिता महेन्दर सिंग, सुरजीत कौर पति हरवंश सिंग, रंजीत कौर पति-कृपाल सिंग, कृपाल सिंग पिता हरवंश सिंग बकायादार है.. इनका 2017 से लेकर 2025 तक करीब 11 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है..
इसके अलावा नवकार बिल्डकान के मालिक भागीदार राजेश जैन, मोहन राज जैन और विनोद पिता पूरन लाल ने 2016 से लेकर 2025 तक करीब 13 लाख रुपए भुगतान नहीं किए हैं.. जिसके बाद कुर्की वारंट किया गया है..
3 दिन बाद फिर नए नाम होंगे सार्वजनिक
निगम प्रशासन का कहना है कि रायपुर के जोन क्रं 8 के सभी बड़े बकायादारों को 3 दिन में संपत्तिकर भुगतान किये जाने के लिए डिमांड बिल और डिमांड नोटिस जारी कर अंतिम मौका दिया गया है.. 3 दिन के भीतर यदि बकायादार भुगतान नहीं करते तो उनके प्रॉपर्टी को सील कर नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा.. निगम अफसरों के मुताबिक, यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी..।
