CHHATTISGARH

QR Code For Tax Payment : नगर निगम की अनोखी पहल.. घर बैठे QR से कीजिए भुगतान

राजनांदगांव : राजनांदगांव नगर निगम द्वारा शत प्रतिशत राजस्व वसूली और करदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए नगर निगम के द्वारा क्यूआर जारी किया जायेगा. इसके माध्यम से करदाताओं से मोबाइल के माध्यम से नगर निगम के क्यूआर कोड में करों का भुगतान किया जा सकता है. नगर निगम ने करदाताओं को सुविधा देने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की है...

राजनांदगांव नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली एवं करदाताओं की सुविधा के लिए करों की वसूली के लिए क्यूआर जारी किया जाएगा. इसके माध्यम से करदाता ऑनलाइन करों का भुगतान कर सकते हैं. वहीं इस संबंध में नगर निगम के उपायुक्त मोबीन अली ने लोकल 18 को बताया की नगर निगम राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत सभी 51 वार्डों में राजस्व अमले के द्वारा टैक्स की वसूली क्यूआर के माध्यम से शीघ्र ही की जाएगी. बैंक से संपर्क कर हमने एक क्यूआर जनरेट किया है. राजस्व विभाग के कर्मचारियों को जल्दी ही इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. यह करदाताओं के लिए आसान रहेगा और प्रक्रिया भी ट्रांसपेरेंट रहेगी...

लक्ष्य के मुताबिक कर वसूली 

राजनांदगांव नगर निगम द्वारा शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन के लक्ष्य के अनुरूप करों के भुगतान और राजस्व वसूली के लिए इसकी सुविधा प्रदान की जा रही है. नगर निगम द्वारा विभिन्न करों के भुगतान के लिए क्यूआरड जारी किया जाएगा. क्यूआर के माध्यम से करदाता अपने करों का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं. राजस्व अमला घर-घर जाकर राजस्व वसूली का काम करता है,जहां अब क्यूआर कोड की सुविधा भी करदाताओं और राजस्व देने वाले नागरिकों को दी जाएगी....

नगर निगम द्वारा नई पहल की की जा रही शुरुआत

राजनांदगांव नगर निगम के द्वारा करदाताओं के घरों में भी जाकर ऑनलाइन माध्यम से कर भुगतान की सुविधा प्रदान की जायेगी. इससे पहले ऑफलाइन पर्ची दी जाती थी लेकिन अब क्यूआर जारी किया जाएगा. इसके बाद क्यूआर में भुगतान करने के पश्चात एक रसीद करदाताओं को दी जाएगी, जिससे इसकी सुविधा का लाभ लोगों को मिल सकें, नेट बैंकिंग, यूपीआई, वॉलेट के माध्यम से करों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जहां क्यूआर कोड को स्कैन कर इसकी सुविधा का लाभ करदाता ले सकेंगे...

You can share this post!