CHHATTISGARH

रायपुर : अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में अब मिलेंगी सस्ती दवाएं , महापौर एजाज ढेबर ने श्रीधन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया शुभारंभ

रायपुर : भाठागांव स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी। महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को सस्ता दवा दुकान का शुभारंभ किया। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की श्रीधन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत आमजनों को सहजता, सरलता से न्यूनतम दरों पर दवा उपलब्ध कराने लगातार शहर में दवा दुकानें खोली जा रही हैं।

महापौर एजाज ढेबर ने भाठागांव बस टर्मिनल में फीता काटकर दवा दुकान की सौगात नागरिकों को दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दवा दुकान खुलने से 72 फीसद छूट के साथ 20 ब्रांडेड कंपनियों की दवा लोग न्यूनत दर पर खरीद सकेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग अध्यक्ष एवं नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, वित्त विभाग अध्यक्ष समीर अख्तर, जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, पार्षद अमित दास, कार्यपालन अभियंता योजना राजेश शर्मा, जोन छह के कमिश्नर एनआर चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी सहित क्षेत्र के रहवासी उपस्थित थे।

नगर निगम श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे आंबेडकर अस्पताल परिसर के सामने और केनाल लिकिंग रोड पर बांठिया नर्सिंग होम के पास दो नई दवा दुकान का शुभांरभ महापौर ने किया।




You can share this post!