CHHATTISGARH

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के घर ED की छापे मारी...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन बुधवार को रायपुर महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के घर पर ED की टीम ने छापा मारा इस खबर को सुनने के बाद ढेबर समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए और धरने पर बैठ गए सुबह से चल रहे इस धरना-प्रदर्शन में रात होते तक विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता भी पहुंच गए..... 

रात में भी एजाज ढेबर के घर के सामने पंडाल लगाकर रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा, प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, चंद्रशेखर शुक्ला, धनंजय सिंह ठाकुर, शिव सिंह समेत कई नेता धरने पर बैठे हैं ये लोग ED और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। सुबह से ही रायपुर, दुर्ग-भिलाई में अलग-अलग अफसरों, कारोबारियों के 6 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई जारी है..... 

सुबह से शुरू कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है महापौर एजाज ढेबर के घर के सामने ईडी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है। यहां निगम सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे भी मौके पर मौजूद हैं.... 

You can share this post!