रायपुर : राजधानी रायपुर में गर्मी के मौसम को ध्यान में जलापूर्ति के लिए महापौर ने जिम्मेदार अधिकारियाें की बैठक ली, जिसमें नगर निगम के जल कार्य विभाग की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक और जल कार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में रेलवे पाइपलाइन के पुशिंग कार्य में देरी करने पर महापौर ढेबर ने ठेका कंपनी फर्म जैनको की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई। कंपनी को कार्य प्रगति दिखाने एक माह का समय दिया गया।
इसके बाद भी काम पूरा नहीं करने पर ठेका कंपनी पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। महापौर ने जोरा, बोरियाखुर्द पानी टंकी को दो महीने और रावणभाठा में फिल्टर प्लांट में निर्माणाधीन 80 एमएलडी प्लांट को अप्रैल तक पूरा करने अल्टीमेटम दिया। इसके साथ ही चंदनीडीह में 75 एमएलडी क्षमता के निर्माणाधीन एसटीपी (सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया
बैठक में गर्मी के दौरान पेयजल व्यवस्था, एसटीपी निर्माण कार्य की प्रगति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर समीक्षा करते हुए महापौर, आयुक्त ने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रावणभाठा फिल्टरप्लांट में निर्माणाधीन 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण केंद्र को अप्रैल के अंत तक पूरा होने से शहरवासियों को इसका काफी लाभ मिलने पर जोर दिया
अनुबंधित फर्म आइएचपी मुंबई को निर्देशित किया गया कि गर्मी के दौरान जल कार्य विभाग विभागीय टेंकर से जल आपूर्ति व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार करेगी, लिहाजा काम जल्द से जल्द पूरा करें बैठक में पार्षद उत्तम साहू, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, मुख्य अभियंता आरके चौबे, प्रभारी अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, सहित सभी जोनों के जल विभाग के सहायक अभियंता, उपअभियंता समेत आदि मौजूद रहे....