CHHATTISGARH

इंडोर स्टेडियम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो ने निगम का किया पुतला दहन कार्रवाई की मांग

भिलाई : सेक्टर-7 में निर्माणधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार गिरने के मामले को भाजपा ने आड़े हाथों लिया है। भाजयुमो ने इसे भ्रष्टाचार का स्टेडियम बताते हुए इसके लिए निगम प्रशासन को जिम्मेदार बताया। इसके बाद नारेबाजी करते बेरोजगार चौक में भिलाई नगर निगम का पुतला जलाया। भाजयुमो ने मांग की है कि इस मामले की सही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.... 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने रविवार शाम अपने समर्थकों के साथ स्टेडियम मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पैदल मार्च निकाल कर भिलाई नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सभी लोग भिलाई नगर निगम का पुतला लेकर बेरोजगार चौक पहुंचे और वहां पर उसका पुतला जलाया... 

प्रशम ने बताया कि हल्की सी हवा और बारिश मात्र से भिलाई में कल सेक्टर-7 का निर्माणधीन इनडोर स्टेडियम गिर गया। इससे बड़ा भ्रष्टाचार का नमूना और कहीं नहीं देखने को मिलेगा। भाजयुमो नेताओं ने कहा कि उनका विरोध सिर्फ पुतला दहन से नहीं रुकेगा। इस मामले की सही जांच के बाद कार्रवाई नहीं होती तो इसके विरोध में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.... 

वार्ड पार्षद को जिम्मेदार बताते हुए मांगा इस्तीफा

प्रशम ने कहा कि इस मामले के लिए वार्ड पार्षद और एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उनके देखरेख और मार्गदर्शन में ये पूरा निर्माण हुआ है। इसलिए जब तक इस मामले की जांच होगी तब तक के लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही साथ इस स्टेडियम को बनाने वाले ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.... 


You can share this post!