दुर्ग : नगर निगम ने पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी राजेंद्र पार्क में फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा...इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है... कि 15 जनवरी को फ्लावर शो का आयोजन होगा। 5 जनवरी से पंजीयन शुरू किया जाएगा। विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में बाकलीवाल ने इस आयोजन की तैयारी की है....
इसे लेकर बाकलीवाल ने राजेंद्र पार्क पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को निर्देशित किया कि वे इसके लिए नोडल नियुक्त करें। इसके बाद नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया एवं सहायक अभियंता नोडल अधिकारी आरके पालिया, वीपी मिश्रा को नियुक्त किया गया है। पर्यावरण विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा ने पारिवारिक वातावरण के अनुसार मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की बात कही है...सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक राजेन्द्र पार्क में पंजीयन किया जा सकता है। महापौर ने राजेंद्र पार्क में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ अन्य इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं....