Raipur news : नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में सफाई सेवा पर यूजर चार्ज और प्रापर्टी टैक्स को कम करने जैसे प्रमुख एजेंडे सदन में रखे गए इसमें यूजर चार्ज 1000 स्क्वायर फीट का 480 की जगह 400 रुपए करने प्रापर्टी टैक्स समय पर जमा नहीं करने वालों से पेनाल्टी पर ब्याज नहीं लेने जैसे निर्णय लिए गए....
विपक्ष ने यूजर चार्ज के इस एजेंडे पर सवाल उठाया कि यूजर चार्ज की दर घटाने और बढ़ाने का अधिकार राज्य सरकार को है यह पूरे राज्य में एक साथ घटती और बढ़ती है इस पर प्रस्ताव को शासन के भेजने की बात पर विपक्ष मान गया भाजपा पार्षदों ने पेनाल्टी में छूट का भी विरोध किया उनका कहना था कि ऐसे में निगम टैक्स जमा नहीं करने वालों को लाभ दे रहा है विरोध के बावजूद यह एजेंडा बहुमत से पास हो गया....
11 एजेंडों पर ही चर्चा हो पाई और शाम छह बजे के बाद सामान्य सभा 22 अगस्त की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई शहर का यातायात सुगम और प्रदूषण रहित बनाने के लिए 20 करोड़ की लागत से 10 इलेक्ट्रिक सिटी बसों की खरीदी की जाएगी राजधानी में सिटी बस खरीदने के लिए केंद्र से 15वें वित्त आयोग का पैसा वर्ष 2021 में 8 करोड़, वर्ष 2022 में 4 करोड़ और वर्ष 2023 में 8 करोड़ मिला है....
पेयजल संकट को लेकर मीनल व सतनाम में तीखी बहस
ठक्कर बापा वार्ड और आईएसबीटी भाठागांव में दो नई पानी की टंकी बनाने के एजेंडे पर चर्चा हुई इस दौरान शहर के दूसरे इलाकों में पानी टंकी, पाइपलाइन और पेयजल संकट को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे व सतनाम पनाग के बीच तीखी बहस हुई बहस इतनी बढ़ गई कि विपक्षी पार्षद दल डायस तक पहुंचकर हंगामा करने लगे कुछ ही देर में मामला शांत हो गया....
10 बसों का टेंडर
इस बार 10 बसों के लिए टेंडर जारी किया गया है इसमें बस खरीदी के साथ ही चार अलग-अलग जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट भी बनाया जाएगा इसके साथ ही बसों में लगने वाले विज्ञापन से होने वाली आय निगम के खाते में जमा होगी...
कैसे कम होगा संपत्ति कर
500 स्क्वायर फीट का मकान है यदि उसका संपत्तिकर 5000 है और उसने नहीं पटाया है तो 15 प्रतिशत अधिभार लगता है तो यह 5700 हो जाता है वर्तमान में 5700 के ब्याज के साथ निगम वसूल करती थी। लेकिन निगम अब 5000 ही वसूल करेगी। निगम व्याज वसूल नहीं करेगी...
पार्षदों ने पूछा, पांच दिन कहां रखेंगे गीला कचरा
सामान्य सभा की बैठक में पार्षदों ने मुद्दा उठाया कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में बताया जा रहा कि सप्ताह में पांच दिन सूखा कचरा और 2 दिन गीला कचरा कलेक्शन किया जाएगा इस पर पार्षदों ने पूछा कि घर से निकलने वाला गीला कचरा पांच दिन कहां रखेंगे। नेता प्रतिपक्ष मीलन चौबे ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था पर सवाल उठाया उन्होंने सदन को बताया कि दो लाख जोड़े डस्टबिन खरीदने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत पैसे मिले थे लेकिन सिर्फ पांच हजार डस्टविन खरीदी की हुई है इस पर विभाग के अध्यक्ष के अध्यक्ष नाग भूषण राव ने जवाब दिया कि यह सिर्फ जागरुकता के लिए किया जा रहा है बाकी लोग लोग रोजाना दोनों प्रकार का कचरा दे सकेंगे....