राजधानी में भाजपा नेताओं ने मुखौटे लगाकर कांग्रेस के खिलाफ अनोखा विरोध जताया विकास ताश की गडि्डयां के साथ दिखे, लखमा खरीद रहे थे चखना, जुनेजा स्कूटर पर ढेबर को बिठाए घूमते नजर आए कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेताओं का ये रूप भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरा भाजपा नेताओं ने मुखौटे लगाकर कांग्रेस के खिलाफ विरोध जताया....
दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास भाजपा नेता अवैध चौपाटी का विरोध कर रहे हैं राजेश मूणत की अगुवाई में जारी इस आंदोलन में कुछ अलग तरह का विरोध प्रदर्शन भी दिखा भाजपा के लोगों ने कांग्रेस नेताओं का मुखाैटा लगाया, सिगरेट सेंटर, अपराध सेंटर, सट्टा सेंटर का बोर्ड उन दुकानों पर लगा दिया जिसे नगर निगम बना रहा है....
भाजपा के प्रदर्शनकारी हर दुकान के बाहर विभागीय मंत्री का मुखौटा पहन कर युवा खड़े हो गए और दुकानों के माध्यम से उन विभागों की विफलताएं नाकामियां और भ्रष्टाचार को दिखाया युवाओं ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य , सुरक्षा , कानून व्यवस्था , माफियाराज , भ्रष्टाचार , अपराध , सड़क , परिवहन , सामाजिक समरसता और नशे का कारोबार, अवैध शराब विक्रय जैसे विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस पूर्णतः विफल है...
कोर्ट पहुंचा मामला
साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास बन रही चौपाटी का मामला कोर्ट जा पहुंचा है। खुद पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इसके लिए याचिका लगाई है। राजेश मूणत ने बताया कि भाजपा के विधिक सलाहकारों ने न्यायालय के समक्ष चौपाटी निर्माण की रोक के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विचार करते हुए न्यायालय ने 1 सप्ताह के भीतर जवाब तलब के आदेश दिये हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दस्तवेज और साक्ष्य के आधार पर एक हफ्ते में अपना पक्ष रखना होगा...
क्यों यूथ हब का विरोध कर रहे मूणत
पूर्व मंत्री राजेश मूणत का दावा है कि साइंस कॉलेज ग्राउंड पर सड़क किनारे चौपाटी बनाना अवैध है। छोटे ,गरीब ठेले, खोमचे वालों की रोजी रोटी छीनने की साजिश है। कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में चौपाटी खोलकर उस स्थान का व्यवसायीकरण कर दिया, वही खेल रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत सम्पूर्ण एजुकेशन हब में करने जा रही है...
कांग्रेस का दावा प्रस्ताव तो भाजपा के समय से
इस मसले पर कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दावा किया गया कि साइंस कॉलेज मैदान के पास जिस यूथ हब के विरोध में पूर्व लोक निर्माण मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत धरना देकर बैठे हैं, उसका प्रस्ताव खुद उनकी सरकार में तैयार हुआ था। कांग्रेस ने शनिवार को दस्तावेजों के सहारे भाजपा के स्टैंड पर पलटवार किया है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने दस्तावेज जारी कर कहा, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट बचाने के लिए राजेश मूणत इसके जरिए राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं. ..
महापौर झूठ बोल रहे - मूणत
राजेश मूणत ने कहा कि, महापौर इस मामले में झूठ बोल रहे है। मेरे द्वारा इस स्थल का निरीक्षण की बात गलत है। 2018 में स्मार्ट सिटी ने इसकी योजना बनाई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस प्रस्ताव को पारित कराने कोई कमेटी बनाई गई? राजेश मूणत ने कहा कि, ग्रीन कारीडोर पहले से ही यहां था, तो ग्रीन कारीडोर का प्रस्ताव का क्या मतलब? यह पूरा क्षेत्र एजुकेशन के लिए आरक्षित है। लैंड यूज एजुकेशन पर्पस है। यह जमीन खेल विभाग का है, खेल विभाग से जमीन लेने क्या कोई प्रक्रिया अपनाई गई? टाउन और कंट्री प्लानिंग के एक्ट के अनुसार इस क्षेत्र में जमीन दुकानों के लिए नहीं दी जा सकती....