CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ मेयर चुनाव में आरक्षण तय, पांच नगर निगमों में महिला बनेंगी महापौर, देखें किस वर्ग के लिए कौन सीट रिजर्व

रायपुर : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए महापौर पदों का आरक्षण तय हो गया है रायपुर समेत 5 निगमों में अगली मेयर महिला होंगी यह आरक्षण प्रक्रिया रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लॉटरी के माध्यम से पूरी हुई इसमें 14 नगर निगमों के महापौर पदों के लिए आरक्षण तय किया गया। अब रायपुर, कोरबा और बीरगांव में सामान्य वर्ग की महिला मेयर चुनी जाएंगी...

छत्तीसगढ़ में हैं कुल 14 नगर निगम

छत्तीसगढ़ में कुल 14 नगर निगम हैं इनमें से 10 में चुनाव होने हैं सभी 14 निगमों के महापौर पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया रायपुर में संपन्न हुई इसके लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया गया इस प्रक्रिया में रायपुर, कोरबा और बीरगांव में सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए महापौर पद आरक्षित हुए हैं इसका मतलब है कि इन तीनों शहरों में अगली मेयर महिला होंगी...

राजधानी रायपुर में होगी महिला मेयर

रायपुर की वर्तमान मेयर एजाज ढेबर हैं अब अगली मेयर महिला होंगी, यह तय हो गया है इस आरक्षण प्रक्रिया से कई महिला उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है..

इन जगहों पर होंगी महिला मेयर

वहीं, बीरगांव में सामान्य महिला, दुर्ग में ओबीसी महिला, भिलाई में सामान्य महिला, बिलासपुर में ओबीसी, रायगढ़ में एससी और धमतरी सामान्य महिला के लिए है...

गौरतलब है कि मेयर चुनाव में महिलाओं को आरक्षण मिलने से उनकी भागीदारी बढ़ेगी साथ ही शहर की सरकार का समीकरण भी बदल जाएगा...

You can share this post!