CHHATTISGARH

नगर निगम की लापरवाही के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर वार्ड के रहवासी....

दुर्ग  : शहर के लुचकीपारा, तमेरपारा क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति का मामला प्रकाश में आया है इसे लेकर निगम के जलकार्य विभाग में शिकायत भी की गई है शिकायतकर्ता ने इसे लेकर निगम के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया halaki शिकायतकर्ता रेखा गुप्ता ने बताया कि पानी से कीड़े निकले हैं संभवत: लीकेज की समस्या है। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया है साथ ही पानी को भी सुरक्षित रखा है.... 

अब तक निगम के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है आसपास के अन्य घरों में गंदे पानी की शिकायत की गई है पानी मटमैला आ रहा है पिछले दिनों गयानगर, मरारपारा, शिक्षक नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी गंदे पानी की शिकायत सामने आई थी अब तक इसके सुधार को लेकर प्रयास नहीं किया गया है... 



You can share this post!