RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर में शनिवार रात और रविवार दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई बारिश ने सीवरेज सिस्टम की पोल खोल दी शहर की प्रमुख सड़कों पर तालाब जैसे हालात दिखाई दिए बूढ़ातालाब में तो फुटपाथ धंसककर तालाब में ही चला गया जिसका वीडियो भी सामने आया है....
सड़क पर भरे बारिश के पानी की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हुई पानी इतना था कि सड़क पर चलती हुई कार के भीतर पानी घुसने लगा कपड़े खराब हुए, नाली का पानी शरीर में लगने की वजह से लोग परेशान होते दिखे कुछ बच्चे तो सड़क पर बह रहे गंदे पानी से ही खेलने लग गए...
शहर के कालीबाड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, शहीद स्मारक के सामने से घड़ी चौक जाने वाली सड़क पर भी पानी भर गया भारतीय जनता पार्टी के शहर कार्यालय एकात्म परिसर के सामने की सड़क भी पूरी तरह से पानी में डूबी दिखाई दी....
सड़कों पर तालाब बनवा रहा निगम
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नेताओं की बैठक थी मगर पानी भर जाने की वजह से पार्टी दफ्तर जाने में मशक्कत करते नेता दिखाई दिए भाजपा के पार्षद अमर बंसल ने कहा कि नगर निगम इतना अच्छा काम कर रहा है कि सड़कों में तालाब बनवा रहा है, जिसका मजा बच्चे मजा ले रहे हैं तंज कसते हुए पार्षद बंसल ने कहा कि सालों से यह समस्या जस की तस है नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा, इसीलिए अब बच्चों ने यहां मजे लेना शुरू कर दिया है निगम को ऐसी ही व्यवस्था रखनी चाहिए..
राजधानी की कई सड़कों पर जो पानी जमा हुआ, वह नालियों से निकला गंदा पानी था नालियों में गंदगी की रुकावट, आगे ना बढ़ पाने की वजह से पानी बाहर आ गया, लाखों बैक्टीरिया और बीमारियों वाले इस पानी में बच्चे दिनभर खेलते रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के बाहर आस-पास पार्क की गई कई कारों में पानी घुस गया, बाइक का आधा हिस्सा भी पानी में डूब जाने की वजह से लोगों को परेशानी हुई दिनभर यहां यही हालात रहे....