CHHATTISGARH

रायपुर स्मार्ट सिटी को 2.60 करोड़ रुपये का झटका

रायपुर : स्मार्ट सिटी का काम गजब है  शहर में करोड़ों की लागत से 32 स्थानों पर बनाए गए ई-टायलेट के दरवाजे कभी खुल ही नहीं पाए हैं इनके संचालन का ठेका लेने वाली केरल की कंपनी ने भी रायपुर स्मार्ट सिटी को 2.60 करोड़ रुपये का झटका दे दिया है  केरल की कंपनी को रख-रखाव का दायित्व दिया गया था।

स्मार्ट सिटी के अधिकारी कंपनी को पत्र पे पत्र लिखते रहे पर किसी पत्र का उत्तर नहीं आया। ऐसे में जब कंपनी का अनुबंध समाप्त करने की बात की जा रही है, तब नए ई-टायलेट बनवाने का खर्च भी स्मार्ट सिटी को उठाना पड़ेगा। शहर को ओडीएफ घोषित करने की इस महत्वाकांक्षी योजना में अफसरों की कार्यशैली के कारण पलीता लग चुका है।

कंपनी ने नहीं बदले खराब पार्टस

केरल की ई-राम साइंटिफिक साल्यूशन कंपनी को इनके रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी। कंपनी ने रखरखाव तो दूर ई टायलेट के खराब पार्टस तक नहीं बदले। इस स्मार्ट टायलेट में ऐसी तकनीक थी कि एक, दो और पांच रुपये के सिक्के डालने के बाद दरवाजा खुलता था। इससे पहले कि शहर के लोग इनका इस्तेमाल कर पाते, देखरेख के अभाव में एक-एक करके सारे ई-टायलेट के दरवाजे बंद होते चले गए

पत्र का कंपनी ने नहीं दिया जवाब

स्मार्ट सिटी ने कई बार केरल की ठेका कंपनी को पत्र लिखा लेकिन एक बार भी जबाव तक नहीं आया। अब कंपनी का अनुबंध निरस्त करने के साथ ही ई-टायलेट के संचालन के लिए कंपनी के द्वारा रखी गई सुरक्षा नीधि 75 लाख रुपये को जप्त करने की तैयारी है। इसके साथ ही दूसरी कंपनी को ठेका देने निविदा बुलाने की तैयारी की जा रही है।

टेस्टिंग तक नहीं हुई

शहर में 32 स्थानों पर ई-टायलेट स्थापित करने की प्रक्रिया 2018 से शुरू की गई थी। मशीनें 2019 तक लग गई, लेकिन सिक्के डालने के बाद गेट खोलने की टेस्टिंग ही नहीं की गई। इस दौरान जिम्मेदार अधिकारी ठेका कंपनी को नोटिस पर नोटिस भेजते रहे और लाखों की लागत से बना स्मार्ट टायलेट कबाड़ में बदलता गया
यहां स्थापित किया गया ई-टायलेट आटोमेटिक है। बिना सिक्का डाले दरवाजा नहीं खुलता है। आटो फ्लश, स्टेनलेस स्टील के इस्तेमाल की वजह से यह काफी मजबूत है। हालांकि यह सब सिस्टम शुरू होने से पहले कबाड़ में तब्दील होने की कगार पर है।

ई-टायलेट कहा कहा पर

आंबेडकर अस्पताल के मुख्य द्वार के पास सात यूनिट ई-टायलेट स्थापित किए गए है। इसके अलावा आनंद नगर चौक पर पांच यूनिट, कटोरा तालाब के अपोजिट पांच यूनिट, आरडी तिवारी स्कूल के पास पांच यूनिट, सरस्वती नगर थाना के पास पांच यूनिट, एम्स गेट नंबर दो के सामने गुरुद्वारा के पास पांच यूनिट है

You can share this post!