बिरगांव : नगर निगम में बजट भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन पेश कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद यहां का महौल गरमा गया.
दरअसल, महापौर नंदलाल देवांगन 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के पार्षदों ने उनके टेबल पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए. बता दें कि विपक्ष ने यह हंगामा पानी की समस्या को लेकर किया..
बता दें कि गुरुवार को बिरगांव नगर निगम में महापौर ने 149 करोड़ रुपयों का बजट पेश किया. इस बीच विपक्ष के पार्षद गर्मी में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित थे.
मेयर पढ़ रहे थे बजट भाषण
दरअसल, बीरगांव निगम में गुरुवार को कांग्रेस के महापौर नंदलाल देवांगन साल 2025-26 का बजट भाषण पढ़ रहे थे. निगम में सभापति समेत सभी दलों के पार्षद मौजूद थे. इस दौरान अचानक भाजपा पार्षद पानी का कंटेनर लेकर महापौर के सामने पहुंच गए. उन्होंने महापौर के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. फिर पानी के कंटेनर को खोलकर महापौर पर पलट दिया..
जनता को पानी दो के लगे नारे
पानी से महापौर के बजट भाषण की फाइलें और मेयर के कपड़े भीग गए. इसके बाद महापौर भी उठकर खड़े हो गए. इस दौरान भाजपा पार्षद जनता को पानी दो और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इस प्रदर्शन का कांग्रेस के महापौर समेत अन्य पार्षदों ने विरोध किया. सदन के भीतर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही..
पार्षद बोले- घरों में पानी नहीं होने से जनता परेशान
इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा पार्षदों का कहना है कि बीरगांव नगर निगम के कई वार्डों में लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस भीषण गर्मी में जनता को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. जनता इसे लेकर लंबे समय से मांग कर रही है, लेकिन महापौर उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं. इस वजह से पानी के कंटेनर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा..
महापौर बोले- ये मुद्दाविहीन और अमर्यादित विरोध
इस हरकत को मेयर नंदलाल देवांगन ने अमर्यादित बताया है. बीजेपी पार्षदों के पानी डालने से बजट भाषण प्रभावित हुआ. इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए..
साथ ही मेयर ने कहा कि, बीरगांव निगम क्षेत्र के 80 से 90% इलाकों में घरों में पानी पहुंचाने वाली योजनाएं पूरी हो चुकी है. कुछ अंदरूनी क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा है जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
