CHHATTISGARH

दुकानदारों ने सड़क पर मांगी भीख, कहा-महीनेभर से व्यापार नहीं कर पा रहे... रोजी-रोटी कैसे चलाएंगे ! निगम-?

रायपुर : नगर निगम ने 15 फरवरी को 200 छोटे व्यापारियों की दुकानें हटवा दी है, जिससे वह पिछले 2 दिन से सड़क पर भीख मांग रहे हैं व्यापारियों ने कहा कि घर चलाने के लिए पैसे नहीं अब ऐसा लगता है की फांसी लगाकर मर जाएं महीनेभर से व्यापार नहीं कर पा रहे हैं अब हम रोजी-रोटी कैसे चलाएं...

वेंडर्स का कहना है कि, नगर निगम की ओर से उन्हें व्यापार करने नहीं दिया जा रहा है बिना पावती दिए निगम ने बलपूर्वक व्यापारियों को ठेला और सामान के साथ हटवा दिया, जिसके बाद से सभी का व्यवसाय बंद है भीख मांगने को मजबूर हैं...

फुटपाथ विक्रेताओं के पास त्योहार मनाने के लिए पैसे नहीं

पथ विक्रेता संघ के सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि, करीब एक महीने से कोई भी ठेला खोमचे वाले अनुपम गार्डन और NIT में व्यवसाय नहीं कर पा रहे आने वाले दिनों में होली का त्योहार है फुटपाथ विक्रेताओं के पास त्योहार मनाने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए अब भीख मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि, नगर निगम हमें व्यवसाय करने की अनुमति दें और वेडिंग जोन बनाएं जब तक सरकार हमारी मांग पूरा करती है, तब तक हम सड़क पर ऐसे ही भीग मांगकर अपनी रोजी-रोटी चलाएंगे..

ऐसा लगता है फांसी लगाकर मर जाऊं'

NIT के पास दुकान लगाने वाले विश्वनाथ देवांगन ने कहा कि, सुबह से दुकान लगाकर हम अपना रोजी-रोटी चलाते थे, लेकिन एक महीने से व्यापार प्रभावित हो गया है आज मेरे घर में भाभी का निधन हो गया, लेकिन मैं धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हूं...

मैं किराए के मकान में रहता हूं और घर का किराया देने के लिए मेरे पास पैसा नहीं है व्यापार इतना प्रभावित हो गया है कि, मैं क्या करूं समझ नहीं आ रहा है ऐसा लगता है की फांसी लगाकर मर जाऊं...

'EMI की किस्त चुकाने के लिए पैसा नहीं'

किसी ने कहा कि मैं सड़क किनारे फल का व्यवसाय करता हूं निगम ने कार्रवाई कर सामान जब्त कर लिया है मैंने तरबूज की दुकान लगाई थी सारा सामान हटवा दिया गया उसके बाद से हमें दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा है आज हम बेघर हो गए है कहां व्यापार करें समझ नहीं आ रहा है...

बड़ी परेशानी से घर चल रहा है इसलिए हम सड़क पर भीख मांग कर सरकार से मांग कर रहे हैं कि, हमें दुकान लगाने की इजाजत मिलनी चाहिए...

You can share this post!