रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की समस्याओं को लेकर बीजेपी पार्षद सुशीला धीवर ने मंगलवार को जोन-9 कार्यालय का घेराव कर दिया बड़ी संख्या में दलदल सिवनी, सड्डू इलाके स्थानीय लोगों ने मेयर और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की...
कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड पार्षद सुशीला धीवर ने बताया कि, वार्ड में लंबे समय से अव्यवस्था फैली है जिसकी शिकायत जोन ऑफिस और निगम कार्यालय में की गई है लेकिन कोई एक्शन नहीं लेने के बाद आज प्रदर्शन किया जा रहा है सड्डू हाट बाजार को बने 8 साल हो चुके हैं, लेकिन उसका अब तक आंवटन नहीं किया गया है। इसी तरह वार्ड में पेयजल की समस्या है...
टंकी में दिया जा रहा कम पानी
पार्षद ने बताया कि, सड्डू और दलदल सिवनी दो पानी टंकी जिसकी क्षमता 7.5 मीटर है वार्ड की आबादी 80,000 है लेकिन निगम जल विभाग के ओर से टंकी में सिर्फ 3 से 4 मीटर पानी दिया जा रहा है, जो कि पर्याप्त नहीं है। ऐसे में आम जनता को रोजाना समस्याओं का सामना करना पड़ता है
परिसीमन में वार्ड तो जोड़े, लेकिन सुविधा नहीं
पार्षद सुशीला धीवर ने बताया कि, परिसीमन के बाद उनके वार्ड में प्रधानमंत्री आवास बनाकर ऐक्स्ट्रा आबादी को जोड़ दिया गया है लेकिन उनके मूलभूत सुविधा लाइट, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है। वहां रहने वाले लोग लगातार शिकायत करते हैं, लेकिन निगम की ओर से सुविधा नहीं दी जा रही हैं हमारी मांग है जिन इलाकों को वार्ड में जोड़ा, वहां मूलभूत सुविधाएं दी जाएं...
सेंसेटिव इलाकों में अंधेरा पसरा
पार्षद के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि, वार्ड में अंधेरा पसरा रहता है रात में इलाका सेंसेटिव क्षेत्र और क्राइम की घटनाएं होती है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? आज वार्ड में काम करने वाले ठेकेदार भी काम छोड़कर क्यों भाग रहे हैं हमारे वार्ड में सभी अव्यवस्था का अंबार लगा है मूलभूत सुविधा देने में नगर निगम फेल
है...