CHHATTISGARH

Smart City project : सौंदर्यीकरण के नाम पर खर्च होते हैं 18 करोड़ और एक ही बारिश बहा ले गई फुटपाथ...

RAIPUR NEWS :  शहर के बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण लगभग हर साल होता है मौजूदा समय में भी लगभग 18 करोड़ के सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट यहां जारी है रविवार को तालाब की एक हिस्से में फुटपाथ धंसककर तालाब में चला गया भारतीय जनता पार्टी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं.... 

वही Nagar Nigam की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि भ्रष्टाचार का एक और स्थान बुढ़ा तालाब जहां पिछले साढ़े चार साल से कई बार फुटफाथ तोड़कर बनाया तोड़ा गया जिस जगह यह खतरनाक जगह थी उसके ठीक सामने मुख्यमंत्री जी प्रायोजित भेट मुलाकात कर रहे थे हजारों छात्र बुलाए गए थे नगर निगम PWD के अधिकारी और तमाम बड़े अफसर इस दृश्य को देखकर अनदेखा कर रहे थे शायद किसी बड़ी घटना के घटित होने के इंतजार मे था नगर निगम.... 

18 करोड़ खर्च करने की तैयारी

सड़कों में जल भराव की परेशानी को दूर करने बजट तय किया गया है हालिया बजट में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा था कि शहर में सड़कों में जल जमाव न हो, इसके लिए 18 करोड़ खर्चे जाएंगे....कई बैठकों में निगम के नेता और अफसर इस समस्या को दूर करने का दावा करते रहे लेकिन हुआ कुछ नहीं अभी तक..... 


You can share this post!