CHHATTISGARH

स्मार्ट सिटी शहर में पांच जगहों पर किराए पर देगी साइकिल...

बिलासपुर : स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जल्दी ही शहरवासियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुगम आवाजाही के लिए किराए पर साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी।इसके लिए पहला स्टैंड रिवर व्यू रोड पर तैयार हो चुका है साइकिलें मंगवा ली गई हैं इसकी शुरुआत महीने भर के अंदर करने की तैयारियां चल रही हैं ट्रैफिक वाली जगहों पर साइकिल चलाने में दिक्कत हो सकती है पर गलियों में इसका उपयोग आसानी से हो सकेगा.... 

साइकिल सेहत के लिए जरूरी है और इसे बढ़ावा देने ‘ रेंट ए साइकिल ’ की योजना चलाई जा रही है। युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी साइकिल चलाने का क्रेज लौटता नजर आ रहा है। वहीं, सेहत के लिए भी विशेषज्ञ हर दिन साइकिल चलाने की सलाह देते हैं, इसे देखते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इस योजना को शामिल किया गया है.... 

67 लाख खर्च होंगे, 5 स्टेशन बनेंगे

‘रेंट ए साइकिल’ योजना के संचालन का ठेका शिव शक्ति कंपनी को दिया गया है अधिकारी का दावा है कि यह कंपनी दिल्ली, इलाहाबाद में रेंट एक साइकिल का संचालन कर रही है किराए की साइकिल उपलब्ध कराने के लिए पांच स्थानों पर स्टेशन बनेंगे इनमें रिवर व्यू रोड, नेहरू चौक, पुराने बस स्टैंड, गांधी चौक और रेलवे स्टेशन शामिल है.... 

मोबाइल एप से मिलेगी साइकिल

स्मार्ट सिटी के अधिकारी के मुताबिक किराए की साइकिल मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध होगी कोई भी एैप के जरिए किराया चुका कर घंटे दो घंटे के लिए साइकिल ले सकेगा स्मार्ट सिटी ने अच्छे ब्रांड की साइकिल अप्रूव की है, ताकि लोगों को इसका पूरा लुत्फ मिल सके। साइकिल का निरंतर उपयोग करने वालों को कार्ड भी दिया जा सकेगा, ताकि कार्ड स्वाइप कर लोग साइकिल का लॉक खोल सकें निर्धारित साइकिल स्टैंड पर साइकिलें लॉक होंगी, जिसे खोल कर उपयोग के बाद उसे अगले स्टैंड पर या वहीं वापस लाकर लॉक कर छोड़ दिया जाएगा जैसे किसी को रिवर व्यू रोड से स्टेशन जाना है, तो वह रिवर व्यू रोड से साइकिल लेकर स्टेशन पहुंच कर वहां के स्टैंड में उसे छोड़ कर गंतव्य को रवाना हो सकता है.... 

सही प्लानिंग से सफलता

रेंट ए साइकिल के लिए यदि स्टेशन सुविधाजनक जगह पर हो, जहां ज्यादातर यूथ, स्टूडेंट इकट्ठे होते हैं, तो उसका उपयोग सुनिश्चित होगा योजना सही प्लानिंग से सफल होगी इसलिए ब्रांड से लेकर स्थान का खास ध्यान रखा गया है....

सुरेश बरुआ, मैनेजर, स्मार्ट सिटी

You can share this post!