रायपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की रैकिंग में छठवें स्थान से ऊपर करने के लिए रायपुर नगर निगम निजी संस्थाओं से प्रतियोगिता करवा रहा है..इसके लिए एक मापदंड तैयार किए गए हैं..मापदंडों को पूरा करने वाली निजी संस्थाओं से सर्वश्रेष्ठ तीन का चयन कर इन्हें पुरस्कार दिए जाने की बातें कही गई हैं...प्रतियोगिता की मानिटरिंग के लिए निगम के कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान को जिम्मेदारी दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सफाई के लिए 10 श्रेणियां बनाई गई है। बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हाल, शासकीय कार्यालय, हास्पिटल, रहवासी संघ, विद्यालय और स्वच्छतम वार्ड की श्रेणियां शामिल की गई है। मैरिज हाल में सामान्य एवं दिव्यांगों के लिए प्रसाधनों की व्यवस्था, कर्मचारियों का स्वास्थ्य, निगम द्वारा जारी लाइसेंस, पेयजल की व्यवस्था, कचरा संग्रहन की व्यवस्था, गीले कचरे का निराकरण, नालियों की नियमित साफ-सफाई और थोक कचरा अपशिष्ट प्रबंधन जैसे मापदंड तय किये गए हैं।
इन सभी मापदंडों में भी तीन विकल्प रखे गए हैं। वहां सफाई दिन में एक बार होती है तो कम अंक दिए जाएंगे। वहीं, तीन बार सफाई होने पर सबसे अधिक अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार की प्रतियोगिता बाकी श्रेणियों में भी की जा रही है। सभी 10 श्रेणियों में सबसे पहले सर्वश्रेष्ठ तीन का चयन किया जाएगा। इस तरह सभी श्रेणियों को मिलाकर 30 का चयन होगा। इसके बाद उनमें भी सर्वश्रेष्ठ 10 का चयन किया जाएगा.......