CHHATTISGARH

रायपुर नगर निगम के निर्विरोध सभापति चुने गए सूर्यकांत राठौर...

रायपुर : राजधानी रायपुर नगर निगम में सभापति के लिए चुनाव प्रक्रिया निगम मुख्यालय में शुक्रवार काे संपन्न हुआ रमन मंदिर वार्ड के पांच बार के पार्षद सूर्यकांत राठौर निर्विरोध सभापति चुने गए...


रायपुर नगर निगम सभापति और अपील समिति का चुनाव आज शुक्रवार को रायपुर नगर निगम मुख्यालय में हुआ पर्यवेक्षक धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई जिसमें महापौर मिनल चौबे समेत बीजेपी के सभी 60 पार्षद मौजूद थे भाजपा की ओर से सूर्यकांत राठौर ने ही नामांकन दाखिल किया पार्षद मनोज वर्मा प्रस्तावक और दीपक जायसवाल समर्थक रहे वहीं अपील समिति के लिए 4 सदस्यों का चुनाव होना था... इसके लिए भी चार नामांकन ही दाखिल किए गए थे महेन्द्र औसर, स्वप्निल मिश्रा, विनय निर्मलकर और राजेश गुप्ता निर्विरोध अपील समिति के सदस्य चुने गए सूर्यकांत पांचवीं बार पार्षद चुनाव जीतकर आए हैं निगम में नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कई जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं...


You can share this post!