प्रदेश में निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ होंगे, या अलग-अलग इस पर सस्पेंस बना है लेकिन मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने संभाग स्तरीय तैयारी बैठक की शुरूआत करते हुए मीटिंग में निकाय के साथ ही पंचायत इलेक्शन की तैयारी को लेकर अधिकारियों की नब्ज टटोली बिलासपुर से संभाग स्तरीय बैठक की शुरुआत हुई उन्होंने पंचायत चुनावों में लॉ एंड आर्डर को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा जोर देते हुए कहा कि जहां सुरक्षा बल कम हैं, वे जिले दो की बजाय तीन चरण में चुनाव कराएं...
मंगलवार को कलेक्टरो के मंथन सभाकक्ष में पहली पाली में बिलासपुर संभाग तो दूसरी पाली में सरगुजा संभाग के जिलों में चुनावी तैयारी को लेकर बैठक हुई बैठक में दोनों संभाग के संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए आयुक्त ने बैठक में चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए...
वोटर लिस्ट शुद्ध हो, आज नाम जुड़वाने अंतिम दिन आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन नामावली का कार्यक्रम जारी है। 27 नवंबर तक नाम जोड़ा जा सकता है 1 अक्टूबर 2024 की स्थिति मे 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में सम्मिलित सभी नाम स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में शामिल हो.
..