CHHATTISGARH

SWACHH SURVEKSHAN 2025 : नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी तेज.. नंबर वन बनने के लिए कड़ी मशक्कत..

सरगुजा : अम्बिकापुर निगर निगम इस बार फिर पूरी तैयारी के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये तैयार है. स्वच्छता में अव्वल रहने वाला अंबिकापुर पिछले साल देश में स्वच्छता रैंकिंग में चौथे से सीधे 27 वें पायदान नीचे आ गया था. शहर विकास के कई कारणों से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने अम्बिकापुर के नंबर काट दिए थे. जिस कारण वो रैंकिंग में पीछे हो गया था. अंबिकापुर नगर निगम ने एक साल बीतने पर उन सारे पहलुओं पर काम करने का दावा किया है, जिस पर रैंकिंग में अंक कटे थे.

पिछले साल मायूसी हाथ लगी

अंबिकापुर नगर निगम ने एसएलआरएम मॉडल को शुरू किया और अब यह पूरे देश में लागू किया जाता है, लेकिन पिछली बार निगम को ही मायूसी का सामना करना पड़ा था. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023-24 में अम्बिकापुर में खराब सड़कें, ब्यूटीफिकेशन, एसएलआरएम अपग्रेडेशन, सामुदायिक शौचालयों जैसे कारणों से अम्बिकापुर के नंबर कम आये थे.

नंबर वन बनने के लिए कोशिशें तेज

इस बार मार्च के महीने में कभी भी सर्वेक्षण की टीम बिना बताए आ सकती है और शहर में सर्वेक्षण कर अम्बिकापुर की रैंकिंग तय करेगी. यही वजह है कि अंबिकापुर शहर की सड़कों को तेजी से बनवाया जा रहा है. लगभग सड़क बन गई हैं. सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत कराई जा रही है. ब्यूटीफिकेशन प्वाइंट्स बनाये जा रहे हैं. तालाबों का सौंदर्यीकरण किया गया है. एसएलआरएम सेंटरों का अपग्रेडेशन भी शुरू है.


बेहतर प्रदर्शन का दावा

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सेनेटरी वेस्ट प्रबंधन यूनिट शहर के बाहर भिट्ठी कला में बनाया गया है. इसमें पहले से ज्यादा क्षमता की मशीनों के उपयोग से कचरे का रीयूज किया जा रहा है. निगम आयुक्त डीएन कश्यप का दावा है कि इस बार हम स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

अंबिकापुर स्वच्छता के मामले में अग्रणी शहर रहा है. पिछले साल किसी कारण की वजह से रैंकिग ठीक नहीं आई. शहर की सड़कें खराब थी. गंदगी और डंपिंग यार्ड, नाली को लेकर काम नहीं हुआ. जिन कंपोनेंट में नंबर कम मिले थे, उन कमियों को दूर करने की कोशिश की गई है.

डीएन कश्यप,निगम आयुक्त

निगम आयुक्त डीएन कश्यप का कहना है कि शहर में अच्छी गुणवत्ता की सड़कें बना रहे हैं. पेंटिंग कर रहे हैं. ब्यूटीफिकेशन के काम में तेजी लाई गई है. कचरे को रिसाइकलिंग करने का काम कर रहे हैं. निगम आयुक्त का यह भी कहना है कि ''इस बार हमें भरोसा है कि इस बार जिन कंपोनेंट में नंबर काटे गए, उनमें हम पूरे मार्क्स लाएंगे. हम लगातार शहर को नंबर वन बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं.

You can share this post!