CHHATTISGARH

27 फरवरी को मेयर-पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सभापति की रेस में 2 नाम सबसे आगे

रायपुर : नगर निगम के नए परिषद का शपथ ग्रहण की तारीख तय कर ली गई है 27 फरवरी को शपथ ग्रहण होने की संभावाना है जल्द शपथ ग्रहण की आधिकारिक घोषणा की जाएगी नगर निगम अमला कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है...

रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे और सभी 70 वार्ड पार्षद का शपथ की तैयारी चल रही है कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही रायपुर के चारों विधायक, सांसद समेत पार्टी और संगठन के सभी बड़े नेता भी इसमें शामिल होंगे...

15 साल बाद भाजपा का मेयर

इस बार रायपुर नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है 15 साल बाद निगम में भाजपा की महापौर चुनी गई हैं यही नहीं, इस बार 70 में से 60 पार्षद भाजपा के है निगम चुनाव में भाजपा बड़ी सफलता हासिल की है इसलिए शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है...

सभापति बनने की रेस में ये आगे

महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम की पहली सामान्य सभा होगी इसमें सभापति का चुनाव पार्षद मिलकर करेंगे सभापति के लिए पहला नाम सूर्यकांत राठौर का है वो 5वीं बार पार्षद चुनकर आए हैं एक बार वे नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं निगम में सीनियर पार्षद होने के साथ ही वे तेज तर्रार नेता हैं निगम के प्रावधानों की भी अच्छी जानकारी रखते हैं...

वहीं दूसरा नाम मनोज वर्मा का है वो पिछले कार्यकाल में उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं इस बार सभापति की रेस में हैं...

मेयर के शपथ के बाद MIC की नियुक्ति

महापौर मीनल चौबे शपथ ग्रहण के बाद मेयर इन काउंसिल के सदस्यों की नियुक्ति करेंगी निगम में 14 एमआईसी सदस्य चुने जाएंगे, जो अलग-अलग विभागों के अध्यक्ष होंगे मेयर इन काउंसिल की रेस में सरिता आकाश दुबे, दीपक जायसवाल का नाम पहले नंबर है पिछली परिषद के दौरान दोनों सत्ता पक्ष पर जमकर सवाल किए और उनका परफार्मेंस भी अच्छा रहा है...

महापौर परिसर में इस बार नए और पुराने पार्षदों का संतुलन दिखाई देगा जीत का आए पार्षद साधना प्रमोद साहू, गज्जू साहू, गोपेश साहू, अमर गिदवानी, गायत्री सुनील चंद्राकर, रामहिन कुर्रे, अवतार बागल, आशु चंद्रवंशी, संतोष साहू का नाम MIC की रेस में चल रहा है...

नेता प्रतिपक्ष के लिए इनका नाम

नगर निगम में इस बार कांग्रेस के महज 7 पार्षद चुनकर आए हैं इनमें इनमें 2 पुरुष और 5 महिलाएं हैं वहीं कांग्रेस पार्टी भी पार्षद दल के नेता को चुनेगी निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर 3 बार के पार्षद रहे संदीप साहू और पहली बार चुनकर आए शेख मुशीर के नाम की चर्चा में है...

शपथ के बाद खत्म होगा प्रशासक का कार्य

वर्तमान में रायपुर नगर निगम समेत 10 नगर निगम में कलेक्टर प्रशासक की भूमिका में हैं मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के दिन से नगर निगम में प्रशासक की भूमिका को शासन शून्य करेगा और फिर नगर निगम में जनता की ओर से चुनी हुई सरकार कार्य करेगी...

You can share this post!