CHHATTISGARH

अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर.... ट्रैफिक व्यवस्था बनाने चला अभियान....

बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने शनिचरी बाजार के मछली मार्केट में दर्जन भर दुकानों में बुलडोजर चलाया दरअसल, यहां अतिक्रमण कर व्यापारियों ने दुकान और मकान बना लिया था, जिन्हें पहले भी नोटिस जारी किया गया था लेकिन, अवैध कब्जा खाली नहीं कर रहे थे वहीं, अतिक्रमण टीम ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज और मगरपारा में भी गुमटी और ठेलों की जब्ती बनाई.... 

नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत के निर्देश पर शहर में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार को अतिक्रमण विभाग का अमला शनिचरी मार्केट पहुंचा, जहां मछली मार्केट में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान और दुकानों को एक्सीवेटर से तोड़ दिया गया इस दौरान टीम की कार्रवाई का विरोध भी किया गया लेकिन, अफसरों ने बताया कि उन्हें अतिक्रमण हटाने पहले ही चेतावनी दी गई थी..... 

चौपाटी में भी की कार्रवाई, टीम को देखते ही भाग गए ठेले वाले

इसके बाद नगर निगम की टीम चौपाटी व आसपास के इलाकों में भी कार्रवाई करने पहुंची, जहां अतिक्रमण अमले को देखकर ठेला लगाकर सब्जी व फल बेचने वाले व्यापारी दुकान समेट कर भागने लगे। इस दौरान चौपाटी में सड़क किनारे ठेला लगाने वालों पर भी कार्रवाई की गई.... 

गर्ल्स डिग्री कॉलेज और कुम्हारपारा में हटाए गए ठेले और गुमटी

इसी तरह अतिक्रमण विभाग की टीम ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज के साथ ही कुम्हारपारा मेन रोड में लगे ठेले और गुमटी को हटाने और जब्ती की कार्रवाई की। इस दौरान कारोबारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी.... 

कबाड़ दुकान संचालकों पर भी हुई थी कार्रवाई

शहर में कबाड़ का व्यावसाय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी नगर निगम की टीम ने पिछले दिनों अभियान चलाया था। इस दौरान सड़क किनारे दुकान में कब्जा कर फैलाए गए कबाड़ के सामानों को जब्त किया गया था। कमिश्नर कुणाल दुदावत ने अतिक्रमण विभाग को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने कार्रवाई लगातार जारी रखने की हिदायत दी है.... 

You can share this post!